---विज्ञापन---

क्रिकेट

पाकिस्तानी खिलाड़ी का विराट कोहली के लिए दिखा प्यार, इशारे-इशारे में बाबर पर कसा तंज  

Virat Kohli: मौजूदा समय में दोनों देशों के लगातार खराब हो रहे रिश्ते के बीच स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारतीय सुपरस्टार कोहली की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने देश के स्टार बाबर आजम पर भी तंज कसा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Aug 13, 2025 15:39
Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली को भारत के साथ ही साथ पाकिस्तान से भी बहुत प्यार मिलता है। न सिर्फ पाकिस्तानी फैंस बल्कि वहीं के स्टार खिलाड़ी भी किंग कोहली के बहुत बड़े फैन है। मौजूदा समय में दोनों देशों के लगातार खराब हो रहे रिश्ते के बीच स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारतीय सुपरस्टार कोहली की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपने देश के स्टार बाबर आजम पर भी तंज कसा है। 

पाकिस्तानी खिलाड़ी बना किंग कोहली का फैन 

दिग्गज विराट कोहली को पाकिस्तान में भी बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। पाकिस्तान के स्टार अहमद शहजाद ने स्टार विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, ‘विराट कोहली इस पीढ़ी के रोल मॉडल हैं। एक बल्लेबाज, एक क्रिकेटर और एक एथलीट के रूप में, कोहली अकेले खड़े हैं। किसी की भी तुलना विराट कोहली से नहीं की जानी चाहिए, वह सबसे ऊपर हैं। वह इस युग के लीजेंड हैं।’ कोहली की तारीफ करते-करते शहजाद ने बाबर आजम पर तंज भी कस दिया। दरअसल बाबर आजम की ही तुलना बार-बार विराट कोहली से होती रहती है। बाबर पिछले 2 साल से शतक नहीं बना पा रहे हैं। 

---विज्ञापन---

कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे वापसी 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आखिरी बार विराट कोहली ब्लू जर्सी में दिखे थे। उसके बाद से कोहली कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले हैं। उम्मीद की जा रही है कि किंग कोहली का कमबैक मैच 19 अक्टूबर 2025 को होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज विराट कोहली के लिए बेहद अहम होने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में भी दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कोहली ने आईपीएल 2025 में अपनी टीम को चैंपियन बनाया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: तिलक वर्मा की हुई बल्ले-बल्ले, भारत के सबसे बड़े ‘दुश्मन’ को हुआ नुकसान! यशस्वी को भी लगा झटका 

First published on: Aug 13, 2025 03:38 PM

संबंधित खबरें