Firing at Naseem Shah’s House: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के घर अंधाधुंध फायरिंग फायरिंग हुई. 10 नवंबर को खैबर पख्तूनख्वा में स्थित नसीम के घर के बाहर अचानक हमलावरों ने एंट्री की और जमकर गोलियां बरसाई. नसीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे हैं और वो घर पर नहीं थे. हालांकि, उनका परिवार मौजूद था और अच्छी बात ये है कि घरवालों को कोई नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नसीम शाह के घर हुई फायरिंग
पाकिस्तानी खिलाड़ी नसीम शाह का घर खैबर पख्तूनख्वा के लोअर दीर जिले में स्थित मयार इलाके में है. 10 नवंबर को 5 हमलावरों ने उनके घर पर फायरिंग की. नसीम के घर के बाहर खड़ी कार को तगड़ा नुकसान हुआ और गाड़ी के शीशे टूटे. इसके अलावा उनके घर के मुख्य दरवाजे पर भी गोलियों से बड़े-बड़े छेद हो गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमलावरों ने खिड़की, कार और मुख्य गेट को नुकसान पहुंचाया और भाग गए.
पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात की. इसके बाद 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अब पूरी कार्यवाही हो गई. अच्छी बात ये है कि नसीम के परिवार के किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ और वो बाल-बाल बचे. इस घटना के बाद मायर पुलिस ने सुरक्षा और सख्ती बढ़ा दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि नसीम शाह का परिवार शांत स्वभाव का है और वो किसी से कोई दुश्मनी नहीं रखते हैं.
Breaking: Unidentified attackers open fire at Pakistan fast bowler Naseem Shah's home in Lower Dir, damaging the gate, windows & vehicle. Miyaar Police register FIR, detain 5 suspects, probe underway, prayers for Naseem & family.#NaseemShah #LowerDir pic.twitter.com/gT6JkXJ9o3
---विज्ञापन---— Cyber Spartan (@postbyghost) November 10, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL ट्रेड की अफवाहों के बीच संजू सैमसन को BCCI ने भेजा खास मैसेज, फैंस के लिए आज है स्पेशल दिन
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बिजी हैं नसीम शाह
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत आज से होने वाली है. दोनों देशों के बीच तीन मुकाबले देखने को मिलेंगे और नसीम शाह का टीम में चुनाव हुआ है. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मैच होने वाला है और नसीम घर पर नहीं थे. खैर, अब मामला शांत हो गया है और सुरक्षा बढ़ चुकी है. ऐसे में नसीम अपनी नेशनल ड्यूटी पर फोकस कर सकते हैं.
🚨 Pakistan's 15-member ODI squad to face Sri Lanka:
— Ramzy 🇵🇰🇬🇧 (@Ramz_004) November 9, 2025
Shaheen Shah Afridi(C), Abrar Ahmed, Babar Azam, Faheem Ashraf, Faisal Akram, Fakhar Zaman, Haris Rauf, Haseebullah, Hussain Talat, Mohammad Nawaz, Mohammad Rizwan(WK), Mohammad Wasim Jnr, Naseem Shah, Saim Ayub, Salman Ali… pic.twitter.com/JXUP8HWZGc
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy इतिहास में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, 65 साल में पहली बार…










