---विज्ञापन---

क्रिकेट

LA Olympics 2028 में पाकिस्तान की बेइज्जती होना तय! इन 6 टीमों को मिल सकता है मौका 

LA Olympics 2028: आईसीसी ने अब एंट्री के लिए योग्यता तय कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पाकिस्तान की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। हालांकि 6 में से 5 टीमों का नाम भी लगभग फाइनल हो चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस फैसले से खुश नहीं है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Jul 31, 2025 15:36
LA Olympics 2028
LA Olympics 2028

LA Olympics 2028: ओलंपिक खेलों में कुल 128 सालों के बाद क्रिकेट की एंट्री हुई है। जिसके लिए आईसीसी लगातार तैयारियां कर रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट में क्रिकेट की सिर्फ 6 टीमें ही हिस्सा लेने वाली है। जिसके लिए आईसीसी ने अब एंट्री के लिए योग्यता तय कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पाकिस्तान की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। हालांकि 6 में से 5 टीमों का नाम भी लगभग फाइनल हो चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस फैसले से खुश नहीं है। 

जानिए क्या है आईसीसी का पैमाना 

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने सिंगापुर एजीएम में ओलंपिक की योग्यता तय कर दी है। जिसके मुताबिक एशिया महाद्वीप से भारत टूर्नामेंट में एंट्री कर सकता है। वहीं ओशिनिया महाद्वीप से ऑस्ट्रेलिया को एंट्री मिलनी तय नजर आ रही है। यूरोप से इंग्लैंड तो वहीं अफ्रीका महाद्वीप से दक्षिण अफ्रीका को मौका मिल सकता है। होस्ट अमेरिका की एंट्री तो तय है। छठे देश के रूप में कैरेबियन देश को एंट्री मिल सकती है। इन 6 टीमों के बीच ही चैंपियन बनने की जंग होगी। लगभग यही पैमाना महिला टूर्नामेंट में भी हो सकता है।

---विज्ञापन---

सभी टीमें अभी से कर रही हैं तैयारी 

ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री से इस खेल की लोकप्रियता में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होने वाली है। सभी टीमें ओलंपिक गोल्ड जीतने का सपना अभी से ही देख रही है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। खबरों के मुताबिक ओलंपिक 2028 में ही फॉर्मेट टी20 का ही रहने वाला है। जिसकी मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम है। जिसके कारण ही सूर्यकुमार यादव की टीम पर सबसे ज्यादा दबाव रहेगा। 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: केएल राहुल की फिर बदल सकती है आईपीएल टीम, पूर्व चैंपियन टीम ने दिया DC को बड़ा ऑफर 

First published on: Jul 31, 2025 02:45 PM

संबंधित खबरें