Pakistan Reaches Tri Series Final: Asia Cup 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। इसके पहले यूएई में ट्राई सीरीज चल रही है और फाइनल में पाकिस्तान ने एंट्री कर ली है। एशिया कप से पहले ये पाकिस्तान के लिए बड़ी खबर है। वो एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले एक ट्रॉफी अपने नाम कर सकते हैं। उनकी भिड़ंत अफगानिस्तान से होने वाली है और ऐसे में उनके लिए चीजें आसान नहीं रहेंगी।
पाकिस्तान ने फाइनल में पाई एंट्री
यूएई में 29 अगस्त 2025 से ट्राई सीरीज की शुरुआत हुई थी। इसमें पाकिस्तान, यूएई और अफगानिस्तान ने हिस्सा लिया था। तीनों ही टीमें एशिया कप 2025 का हिस्सा हैं। यह सीरीज उनके लिए तैयारी के रूप में साबित हुई है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इस श्रृंखला का फाइनल देखने को मिलने वाला है। 4 सितंबर 2025 को यूएई को हराकर पाकिस्तान ने फाइनल में जगह पक्की कर ली। पाक और अफगानी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और अब वो ट्राई सीरीज के खिताब के लिए आमने-सामने होंगे। 7 सितंबर 2025 को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल देखने को मिलेगा।
🚨 Official – Pakistan vs Afghanistan in the FINAL of the Tri-Nation series on Sunday. pic.twitter.com/8BANmzDTft
— Sheri. (@CallMeSheri1_) September 4, 2025
ट्राई सीरीज में इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने किया कमाल
ट्राई सीरीज में पाकिस्तान ने फाइनल में एंट्री की है और इसका बड़ा कारण कुछ खिलाड़ी हैं। श्रृंखला में उनके लिए फखर जमान ने 4 मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा 128 रन बनाए हैं। मोहम्मद नवाज की ओर से ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने ट्राई सीरीज में न सिर्फ 95 रन बनाए हैं, बल्कि 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं। हारिस राउफ ने सिर्फ 2 मैच खेले और वो 4 विकेट झटकने में सफल हुए हैं। इन सभी खिलाड़ियों पर ट्राई सीरीज के फाइनल और एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी।
पाकिस्तान को अफगानिस्तान से रहना होगा सतर्क
पाकिस्तान को अफगानिस्तान से बचकर रहना होगा। वो अफगानी खिलाड़ियों को हल्के में बिल्कुल भी नहीं आंकना चाहेंगे, क्योंकि पाकिस्तान को उनके खिलाफ एक हार मिल चुकी है। ट्राई सीरीज के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दो मैच हुए। पहले मुकाबले में पाक का पलड़ा भारी रहा लेकिन दूसरी बार जब ये दोनों टीमें 1 सितंबर 2025 को आमने-सामने आई, तो अफगानिस्तान ने 18 रन के बड़े अंतर उन्हें हरा दिया। पाकिस्तान को इसी वजह से ट्राई सीरीज के फाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ संभलकर खेलना होगा।
𝐀𝐟𝐠𝐡𝐚𝐧𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧 𝐖𝐢𝐧! 🙌#AfghanAtalan have put on a clinical bowling performance to successfully defend their total and win the game by 18 runs. @rashidkhan_19 (2/30), @noor_ahmad_15 (2/20), @MohammadNabi007 (2/20), and @fazalfarooqi10 (2/21) all produced excellent… pic.twitter.com/FOTQNead9d
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 2, 2025
ये भी पढ़ें:- UP T20 लीग में निकला मैच फिक्सिंग का ‘जिन्न’, इस टीम के मैनेजर को दिया गया 1 करोड़ का ऑफर