---विज्ञापन---

क्रिकेट

PAK vs SA: बाबर आजम हुए फेल, पाकिस्तान ने की धमाकेदार वापसी, दक्षिण अफ्रीका को मिली शर्मनाक हार  

PAK vs SA: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच डोनोवन फरेरा की टीम ने जीता है. दूसरा मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने धमाकेदार कमबैक किया है. मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया. इस मैच में जीत के बाद अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. जिसका फैसला आखिरी मुकाबले में आएगा.

Author Written By: Aditya Updated: Nov 1, 2025 09:37
PAK vs SA
PAK vs SA

PAK vs SA: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. जहां पर कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. डोनोवन फरेरा की टीम ने बल्ले के साथ खराब प्रदर्शन किया और 19.2 ओवरों में सिर्फ 110 रन ही बनाए. पाकिस्तान की टीम 13.1 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट गंवाकर जीत लिया. इस बड़े मैच के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गया है. 

बुरी तरह से फेल हो गई दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी 

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंडरिक्स अपना खाता भी नहीं खोल सके. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और टोनी डी जॉर्जी 7-7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 रनों की अहम पारी खेली. वहीं कप्तान डोनोवन फरेरा ने 15 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई 15 रन भी नहीं बना सका. जिसके कारण ही टीम सिर्फ 110 रनों पर ही सिमट गई. पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 4 विकेट तो वहीं सलमान मिर्जा ने 3 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान नसीम शाह ने 2 विकेट तो वहीं अबरार अहमद को भी 1 विकेट मिला. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: अर्शदीप सिंह IN, हर्षित राणा OUT, तीसरे टी-20 में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

---विज्ञापन---

पाकिस्तान की टीम ने किया कमबैक 

पहले टी20 मैच में बुरी तरह से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ने धमाकेदार कमबैक किया. छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए साहिबजादा फरहान ने 28 रनों की पारी खेली. वहीं सैम अयूब का बल्ला लंबे समय के बाद चला अयूब ने सिर्फ 38 गेंदों में ही नाबाद 71 रनों की पारी खेली. 186.84 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए अयूब ने 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. बाबर आजम ने 18 गेंदों में सिर्फ 11 रन ही बनाए. हालांकि उसके बाद भी पाकिस्तान की टीम ने 41 गेंद पहले 9 विकेट से मैच जीत लिया. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा. जहां पर विनर का फैसला होगा.

ये भी पढ़ें: World Cup के बाद बड़ा फैसला लेने जा रही स्मृति मंधाना, करोड़ों फैंस के टूटेंगे दिल! करियर पर भी पड़ेगा असर?

First published on: Nov 01, 2025 09:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.