PAK vs AFG: पाकिस्तान, यूएई और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2025 से पहले ट्राई सीरीज खेल रही थी। जिसके फाइनल में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने थी। जहां पर सलमान अली आगा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 141 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 66 रनों के स्कोर पर सिमट गई। इस मुकाबले में मोहम्मद नवाज ने हैट्रिक लेकर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।

पाकिस्तान ने बनाया था सम्मानजनक स्कोर
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान अपना खाता भी नहीं खोल सके। वहीं सैम अयूब ने सिर्फ 17 रन ही जोड़े। फखर जमान ने 27 रनों की पारी खेली। कप्तान सलमान आगा ने भी 24 रन जोड़े। ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने भी अहम 25 रन जोड़े। जिसके कारण ही पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाने में सफल रही। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी और नूर अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं कप्तान राशिद खान ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अल्लाह गजनफर को भी 1 विकेट मिला।
PAK VS AFG FINAL
— 🇵🇰😜♡چڑیل کا جن♡😜🇵🇰 (@Shahmeerfayaz10) September 7, 2025
Pakistan won by 75 runs.#triseries #PAKvsAFG pic.twitter.com/w3twiFXMRC
अफगानिस्तान को मिली शर्मनाक हार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के लिए 9 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। कप्तान राशिद खान ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। जिसके कारण अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 66 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने हैट्रिक भी अपने नाम किया। स्पिनर अबरार अहमद और सुफियान मुकीम ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किया। पाकिस्तान की टीम का एशिया कप 2025 से पहले इस फाइनल को जीतकर आत्मविश्वास और बढ़ गया होगा।
