Pakistan Lost Against Afghanistan: एशिया कप 2025 की शुरुआत में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, इसके पहले उन्होंने अपनी ही बेइज्जती करा ली और उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है।
अफगानिस्तान के सामने पाकिस्तान पस्त
UAE में अभी अफगानिस्तान, पाकिस्तान और UAE के बीच ट्राई सीरीज देखने को मिल रही है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम सीरीज के चौथे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में आमने-सामने आई। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने 45 गेंदों का सामना करके 64 रन बना दिए। इब्राहिम जादरान ने भी 45 गेंदों का सामना करके 65 रन बनाए। अफगानी टीम का अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
पाकिस्तान को जीत के लिए 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था। सैम अयूब पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। साहिबजादा फरहान ने 18, फखर जमान ने 25 और कप्तान सलमान अली आगा ने 20 रनों की पारी खेली। कोई भी बल्लेबाज अपनी इनिंग को बड़ा नहीं बना पाया। हारिस रउफ ने अंत में 16 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 151 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हरा दिया।
𝐀𝐟𝐠𝐡𝐚𝐧𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧 𝐖𝐢𝐧! 🙌#AfghanAtalan have put on a clinical bowling performance to successfully defend their total and win the game by 18 runs. @rashidkhan_19 (2/30), @noor_ahmad_15 (2/20), @MohammadNabi007 (2/20), and @fazalfarooqi10 (2/21) all produced excellent… pic.twitter.com/FOTQNead9d
---विज्ञापन---— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 2, 2025
कौन रहा अफगानिस्तान की जीत का हीरो?
सेदिकुल्लाह अटल और इब्राहिम जादरान ने बल्ले से कमाल दिखाया, वहीं स्पिन गेंदबाजी अफगानिस्तान के लिए सबसे खास साबित हुई। राशिद खान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने 2-2 विकेट अपने काम किए। पाकिस्तानी टीम ने स्पिनर्स के खिलाफ घुटने टेक दिए। इनके अलावा फजलहक फारूकी ने भी 2 विकेट चटकाए।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान का एशिया कप का स्क्वाड
पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए कुछ समय पहले टीम का ऐलान कर दिया है। नीचे पूरा स्क्वाड है:
अफगानिस्तान की टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, फरीद मलिक, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, गुलबदीन नईब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद और नवीन-उल-हक
पाकिस्तान की टीम: सलमान अली (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हरिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम
🚨 𝐀𝐟𝐠𝐡𝐚𝐧𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧 𝐬𝐪𝐮𝐚𝐝 𝐟𝐨𝐫 #AsiaCup2025
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 24, 2025
Rashid Khan (c), Rahmanullah Gurbaz, Ibrahim Zadran, Darwish Rasooli, Sediqullah Atal, Azmatullah Omarzai, Karim Janat, Mohammad Nabi, Gulbadin Naib, Sharafuddin Ashraf, Mohammad Ishaq, Mujeeb Ur Rahman, AM Ghazanfar,… pic.twitter.com/Omn5v68bS3
ये भी पढ़ें:- ENG vs SA: केशव महाराज की धुन पर नाचे इंग्लिश बल्लेबाज! हवा हुआ 14 साल पुराना रिकॉर्ड