---विज्ञापन---

क्रिकेट

NZ vs WI: टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज करने से चूका वेस्टइंडीज, जस्टिन ग्रीव्स ने दोहरा शतक जड़ बचाई लाज

NZ vs WI, 1st Test Draw: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कमाल कर दिया. एक समय पर वेस्टइंडीज की हार लगभग तय नजर आ रही थी लेकिन जस्टिन ग्रीव्स के दोहरे शतक ने मैच को बराबरी पर ला दिया, वहीं शे होप ने भी जोरदार शतक जड़ा. एक समय पर वेस्टइंडीज जीत के करीब भी आ गई थी लेकिन उन्होंने ड्रॉ करने का फैसला किया.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 6, 2025 11:43
WI vs NZ 1st test Draw
वेस्टइंडीज ने बचाई लाज

NZ vs WI, 1st Test Draw: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्ट कमाल का रहा है. ये मुकाबला आखिरी दिन तक गया और वेस्टइंडीज ने टेस्ट ड्रॉ करा दिया था. न्यूजीलैंड ने विंडीज बल्लेबाजों के सामने 531 रनों का बड़ा लक्ष्य रख दिया. जवाब में वेस्टइंडीज टीम 100 रन के अंदर ही 4 विकेट गंवा चुकी थी. शे होप और जस्टिन ग्रीव्स ने कमाल की पारी खेली और 37 साल के केमार रोच ने 233 गेंदों का सामना किया. एक समय पर लग रहा था कि वेस्टइंडीज शायद ये मैच जीत जाएगी लेकिन उन्होंने ड्रॉ करके अपनी लाज बचाई.

वेस्टइंडीज के सामने न्यूजीलैंड ने रखा बड़ा लक्ष्य

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 2 दिसंबर को हैगली ओवल में मैच हुआ था. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 का स्कोर बनाया. केन विलियम्सन ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज मात्र 167 रन ही बना पाई. न्यूजीलैंड के पास 64 रन की लीड थी और दूसरी पारी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. कप्तान टॉम लैथम ने 145 और रचिन रवींद्र ने 176 रन बनाए. टीम ने 457 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया. वेस्टइंडीज को 531 रन का बड़ा लक्ष्य मिला.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- पंजाब किंग्स ने IPL 2025 हारकर भी जीत लिया ‘खिताब’, RCB के साथ-साथ MI और CSK को दी करारी मात

वेस्टइंडीज ने हारी हुई स्थति से मैच कराया ड्रॉ

न्यूजीलैंड ने बड़ा लक्ष्य देकर वेस्टइंडीज को पूरी तरह बैकफुट पर डाल दिया था. शुरुआत में ही जॉन
कैम्पबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथनेज और रोस्टन चेज अपना विकेट गंवा बैठे. 72 रन पर 4 विकेट गिर चुके हैं. शे होप और जस्टिन ग्रीव्स के बीच शानदार पार्टनरशिप देखने को मिली. उन्होंने 196 रन की तगड़ा पार्टनरशिप की. शे होप 140 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

---विज्ञापन---

जस्टिन ग्रीव्स ने हार नहीं मानी और केमार रोच के साथ मिलकर शानदार पार्टनरशिप की. ग्रीव्स का रोच ने बढ़िया तरह से साथ दिया और एक मौके पर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 90 रन पर 96 रन की जरूरत थी. हालांकि, उन्होंने मैच को ड्रॉ करने का फैसला किया. जस्टिन ने नाबाद 202 और केमार ने नाबाद 58 रन बनाए. एक हारा हुआ मैच वेस्टइंडीज ने ड्रॉ में बदल दिया.

कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच?

मैच में टॉम लैथम, रचिन रवींद्र और शे होप ने कमाल की बल्लेबाजी की. हालांकि, जस्टिन ग्रीव्स ने जिस तरह से मैच को बचाया, उसके लिए फैंस उन्हें सालों तक याद रखेंगे. अपने दोहरे शतक और वेस्टइंडीज की लाज बचाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.

ये भी पढ़ें:- सूर्या-अभिषेक नहीं, ये धुरंधर बनाएगा टीम इंडिया को T20 World Cup चैंपियन! पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

First published on: Dec 06, 2025 11:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.