NZ vs AUS T20I: टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों में जुटी न्यूजीलैंड अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए कीवी टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस बार टीम अपने रेगुलर कप्तान मिचेल सेंटनर के बिना उतरेगी. उनकी जगह माइकल ब्रेसवेल टीम को लीड करेंगे. लिमिटेड ओवर्स के कप्तान मिचेल सैंटनर इस सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है. हैरानी की बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ कीवी टीम के 6 स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेंगे.
इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 1 अक्टूबर को जबकि दूसरा और तीसरा 3 और तीसरा मैच 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह तीनों ही मैच माउंट मॉन्गनुई के मैदान पर होंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं दिखेंगे यह 6 स्टार
- मिचेल सैंटनर- सर्जरी से रिकवरी नहीं कर पाए हैं.
- लॉकी फर्ग्यूसन- हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते बाहर हैं.
- विलियम ओ रुर्के- बैक इंजरी से परेशान चल रहे हैं.
- ग्लेन फिलिप्स- ये खिलाड़ी भी चोटिल है
- फिन एलन- एलन भी चोट के जूझ रहे हैं.
- केन विलियमसन- सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे.
Pace duo makes comeback to bolster the New Zealand squad for the Australia T20I series 💪https://t.co/vHOTrRhckd
— ICC (@ICC) September 16, 2025
इन 2 गेंदबाजों की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस घरेलू टी20 सीरीज के लिए लंबे समय के बाद तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और बेन सियर्स की वापसी हुई है. ये दोनों तेज गेंदबाज जिम्बाब्वे में हुई त्रिकोणीय सीरीज के लिए ब्लैक कैप्स टीम का हिस्सा नहीं थे. जैमीसन अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण सीरीज से बाहर थे, जबकि सियर्स साइड स्ट्रेन की समस्या से बाहर थे. हालांकि अब इन दोनों की वापसी से न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी काफी मजबूत हो गई है. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में जैकब डफी और जैक फाउल्केस नजर आएंगे.
माइकल ब्रेसवेल का कैसा है कप्तानी रिकॉर्ड?
मिचेल सैंटनर की जगह कप्तानी करने वाले माइकल ब्रेसवेल का रिकॉर्ड ठीक रहा है. इस ऑलराउंडर ने अब तक 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी की है और छह में जीत हासिल की है. कप्तान के रूप में उनके सबसे हालिया कार्यकाल में न्यूजीलैंड ने मार्च में घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ आया था. उस सीरीज को कीवी टीम ने 4-1 से अपने नाम किया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम इस प्रकार है
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: 3 जगह के लिए इन 5 टीमों में है जबरदस्त लड़ाई, पाकिस्तान पर मंडरा रहा है बाहर होने का खतरा
PAK vs UAE Asia Cup 2025 Highlight: पाकिस्तान ने 41 रन से जीता मैच, यूएई को मिली हार










