---विज्ञापन---

क्रिकेट

BCCI से डर गए ट्रॉफी ‘चोर’ मोहसिन नकवी! नहीं बनेंगे ICC मीटिंग का हिस्सा? कारण आया सामने

Mohsin Naqvi Avoiding BCCI Confrontation: ICC की इस समय दुबई में 4 दिन की बैठक चल रही है. 4 नवंबर 2025 से इसकी शुरुआत हुई थी. BCCI ने साफ कर दिया था कि वो मीटिंग में एशिया कप ट्रॉफी विवाद की बात रखेंगे और मोहसिन नकवी के कदम की कड़ी आलोचना भी करेंगे. बताया जा रहा है कि ट्रॉफी चोर कहे जाने वाले नकवी शायद इस मीटिंग का हिस्सा ही नहीं बनेंगे. वो संभावित तौर पर BCCI से डर रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 5, 2025 10:40
Mohsin Naqvi BCCI
BCCI से डर गए मोहसिन नकवी!

Mohsin Naqvi Avoids ICC Meeting: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मोहसिन नकवी ने BCCI से सीधी मुलाकात नहीं करने के लिए नया प्लान बना लिया है. बताया जा रहा है कि ICC की मीटिंग में मोहसिन नकवी नहीं आएंगे. BCCI ने पहले ही ऐलान किया था कि वो एशिया कप ट्रॉफी विवाद को ICC मीटिंग में सामने रखेंगे और मोहसिन नकवी का जमकर विरोध करेंगे. इसी वजह से शायद नकवी डर गए हैं और अब वो आईसीसी की बैठक का हिस्सा नहीं बनेंगे.

एशिया कप ट्रॉफी विवाद बना चर्चा का विषय

मोहसिन नकवी PCB के चेयरमैन हैं और पाकिस्तान सरकार में इंटीरियर मिनिस्टर हैं. टीम इंडिया ने उनसे एशिया कप जीतने के बाद ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. नकवी चाहते, तो ACC के किसी और सदस्य को भी ट्रॉफी देने के लिए बोल सकते थे. हालांकि, वो ट्रॉफी अपने साथ ले गए थे और अब तक टीम इंडिया को कप नहीं मिला है. BCCI ने ट्रॉफी वापस लेने के लिए ACC चीफ मोहसिन नकवी को लेटर भी लिखा लेकिन कोई क्लियर जवाब नहीं आया. BCCI ने साफ कर दिया था कि वो ICC मीटिंग में इस मुद्दे को उठाएंगे.

ICC मीटिंग में नहीं आएंगे मोहसिन नकवी!

पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ICC की दुबई में होने वाली एक्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग में मोहसिन नकवी नजर नहीं आएंगे. उन्होंने घरेलू पॉलिटिकल मुद्दों को बड़ा कारण बताया. ICC की चार दिनों की मीटिंग 4 नवंबर से शुरू हो गई थी लेकिन इसमें नकवी नहीं नजर आएंगे. रिपोर्ट में ये क्लियर नहीं किया गया है कि किन राजनैतिक कारणों के चलते नकवी बैठक का हिस्सा नहीं बन रहे हैं. PCB ने 7 नवंबर 2025 को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमेर सईद उनकी जगह ICC मीटिंग में भेजने का फैसला किया है. सूत्रों ने पीटीआई को ये भी बताया है कि नकवी के कॉल द्वारा मीटिंग में जुड़ने के चांस रहेंगे.

ये भी पढ़ें:- पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्टार ओपनर का ‘कटा पत्ता’, मार्नस लाबुशेन की धमाकेदार वापसी

टीम इंडिया कब मिलेगी एशिया कप की ट्रॉफी?

एशिया कप की ट्रॉफी टीम इंडिया को जल्द ही मिल सकती है. ICC की मीटिंग में जब ये बात उठाई जाएगी, तो PCB और मोहसिन नकवी के पास साफ तौर पर इसका कोई जवाब नहीं होगा. ऐसा कोई नियम नहीं है कि ACC चीफ ही ट्रॉफी दे सकता है. ऐसे में ICC नकवी को फटकार लगा सकता है और टीम इंडिया को जल्द ही ट्रॉफी देने के निर्देश दे सकता है.

ये भी पढ़ें:- Virat Kohli Birthday: विराट कोहली की वो 5 यादगार पारियां, जो कभी नहीं भूल पाएंगे फैंस, 2022 में पाकिस्तान को चटाई थी धूल

First published on: Nov 05, 2025 10:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.