---विज्ञापन---

क्रिकेट

रणजी ट्रॉफी में फिर दिखा मोहम्मद शमी का जलवा, ‘पंजा’ मारकर दिया गंभीर-अगरकर को करारा जवाब!

Mohammed Shami Shines In Ranji Trophy: मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी के जरिए एक बार फिर से साबित किया है कि वो टीम इंडिया में खेलने के लिए अभी भी तैयार हैं. रणजी ट्रॉफी 2025/26 के एलीट ग्रुप सी मैच में उन्होंने बंगाल की तरफ से सर्विसेज के खिलाफ 5 विकेट हॉल समेत कुल 7 विकेट हासिल किए.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 25, 2026 14:55

Mohammed Shami Picks 5 Wicket Haul In Ranji Trophy: बंगाल की टीम ने रविवार 25 जनवरी 2026 को बंगाल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में हुए अपने एलीट ग्रुप सी मैच में सर्विसेज़ को एक पारी और 46 रन से हराया. इसी के साथ टीम ने रणजी ट्रॉफी 2025/26 क्वार्टर-फाइनल में जगह बना ली. सबसे पहले बंगाल ने सीनियर बल्लेबाज सुदीप चटर्जी के 209 रन बनाने की बदौलत 519 रन की बड़ी पार्टनरशिप बनाई. उनके गेंदबाजों ने दोनों पारी में 129 ओवर डालकर जीत के लिए जरूर 20 विकेट हासिल किए और एक बोनस प्वॉइंट भी जीत लिया.

शमी ने गेंद से दिया चयनकर्ताओं को जवाब

आखिरी दिन के खेल की शुरू करते हुए, बंगाल को फॉर्मेलिटीज पूरी करने में मुश्किल से 20 मिनट लगे, क्योंकि मोहम्मद शामी ने 5-51 के आंकड़े के साथ शनिवार को सर्विसेज़ की पारी के खात्मे को तेज किया. शमी ने पहली पारी में 2 विकेट हासिल किए थे. इस परफॉर्मेंस के जरिए उन्होंने टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और सिलेक्शन कमेटी के चीफ अजीत अगरकर को को करारा जवाब भी दिया है, जो टीम इंडिया के लिए इस प्लेयर की अनदेखी कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- WPL 2026 Points Table में दिल्ली कैपिटल्स का डबल जंप, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें हुईं मजबूत

सर्विसेज दोनों पारियों में नाकाम

पहले पारी में 186 रन पर सिमटने वाली सर्विसेज़ ने अपनी दूसरी पारी में 287 रन बनाए, लेकिन फिर भी वो काफी पीछे रह गए. आदित्य कुमार ने कुछ जद्दोजहद दिखाने की कोशिश की, लेकिन शाहबाज अहमद की गेंद पर 26 रन पर आउट हो गए, जबकि अमरजीत सिंह को आकाश दीप ने 19 गेंदों में बिना कोई रन बनाए पवेलियन भेज दिया. जयंत गोयत 68 रन बनाकर नॉट आउट रह गए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: मां कामाख्या की शरण में पहुंचे हेड कोच गौतम गंभीर, गुवाहाटी T20I से पहले लिया आशीर्वाद

नॉकआउट में एंट्री

इस जोरदार जीत के साथ, बंगाल ने 7 अंक जुटाकर 6 मैचों में 30 प्वॉइंट्स कर लिए, और फिलहाल समूह सी में टॉप पोजीशन पर रहते हुए नॉकआउट में जगह पक्की कर ली. दूसरी पोजीशन की दौड़ अब सर्विसेज, हरियाणा और उत्तराखंड के बीच होगी.

First published on: Jan 25, 2026 02:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.