---विज्ञापन---

क्रिकेट

टीम इंडिया से बाहर चल रहे शमी-मुकेश और आकाशदीप की तिकड़ी ने बरपाया कहर, महज 63 रनों पर किया जम्मू कश्मीर को ढेर

Bengal vs Jammu Kashmir: विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल ने जम्मू कश्मीर को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से धूल चटाई. शमी-मुकेश और आकाशदीप की तिकड़ी के आगे जम्मू कश्मीर के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 63 रन बनाकर ढेर हो गई.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 31, 2025 13:38
Shami-Mukesh and Akashdeep shine in Vijay Hazare

Bengal vs Jammu Kashmir: मोहम्मद शमी, आकाशदीप और मुकेश कुमार की तिकड़ी ने जम्मू कश्मीर के बैटिंग ऑर्डर की धज्जियां उड़ा डालीं. विजय हजारे ट्ऱॉफी के ग्रुप-बी के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू कश्मीर के बैटर्स ने बंगाल की इस तिकड़ी के आगे आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 63 रन बनाकर ढेर हो गई.

टीम के सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. मुकेश और आकाशदीप ने मिलकर विपक्षी टीम के आठ बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, तो दो विकेट शमी की झोली में भी आए.

---विज्ञापन---

बंगाल की तिकड़ी ने बरपाया कहर

बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कैप्टन के इस निर्णय को टीम के गेंदबाजों ने एकदम सही साबित करके दिखाया. शमी ने मैच की दूसरी ही गेंद पर कमरान इकबाल को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद एम अश्विन को आकाशदीप ने भी डक पर चलता किया.

ये भी पढ़ें: 14 सिक्स, 9 चौके…Sarfaraz Khan ने फिर मचाई बल्ले से तबाही, तूफानी शतक से लूटी महफिल

---विज्ञापन---

2 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही जम्मू कश्मीर को शमी ने अपने अगले ओवर में एक और झटका दिया और यावर हसन को 6 रनों के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद तो कश्मीर के बैटर्स के बीच पवेलियन लौटने की होड़ सी चल गई. आकाशदीप और मुकेश के आगे टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और देखते ही देखते पूरी टीम सिर्फ 63 रनों पर ढेर हो गई.

9 विकेट से बंगाल ने मारी बाजी

शमी ने अपने 6 ओवर के स्कोर पर में सिर्फ 14 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए. वहीं, आकाशदीप ने 8.4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले, तो मुकेश ने 16 रन देकर चार विकेट झटके. बंगाल ने 64 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 9.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. अभिषेक पोरेल ने 26 गेंदों में 30 रन जड़े और वह नाबाद रहे. वहीं, सुदीप कुमार 25 रन बनाकर नॉटआउट रहे. हालांकि, कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 4 रन बनाकर आउट हुए.

First published on: Dec 31, 2025 01:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.