---विज्ञापन---

क्रिकेट

मोहम्मद शमी एक बार फिर हुए इग्नोर, तो सिलेक्टर्स पर भड़क उठे कोच, कहा- जानबूझकर टीम इंडिया से बाहर…

Mohammed Shami Ignored: मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर थे. शमी फिट हो गए और अब रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें नहीं चुना गया. अब शमी के कोच ने इसी के चलते सिलेक्टर्स पर अपना गुस्सा निकाला है.

Author By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 7, 2025 09:09
Mohammed Shami Ignored
शमी के कोच का सिलेक्टर्स पर फूटा गुस्सा

Coach Angry Mohammad Shami Ignored: मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में काफी समय से चुना नहीं जा रहा है. चोटिल होने के कारण वो बाहर थे और उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2025-26 द्वारा अपनी वापसी की. शुरुआती तीन मैचों में 15 विकेट लेने के बावजूद BCCI ने उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया. इसी वजह से मोहम्मद शमी के बचपन के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन बेहद गुस्से में नजर आए. उन्होंने BCCI पर आरोप लगाए कि वो जानबूझकर शमी को टीम इंडिया से बाहर रख रहे हैं.

‘सिलेक्टर्स शमी को नजरअंदाज कर रहे हैं’

शमी के पर्सनल कोच मोहम्मद बदरुद्दीन ने इंडिया टुडे को इंटरव्यू देते हुए BCCI पर गुस्सा दिखाया और बताया कि वो शमी को नहीं चुनने के अलग-अलग बहाने दे रहे हैं, जबकि वो फिट हैं. उन्होंने कहा, ‘वो शमी को नजरअंदाज कर रहे हैं और ये बात साफ है. मेरे हिसाब से उन्हें नहीं चुनने का कोई कारण सेंस नहीं बनाता है. वो अनफिट नहीं हैं. वो टेस्ट मैच खेल रहे हैं और तीन मैचों में 15 अपने नाम किए हैं. सिलेक्टर्स उन्हें जानबूझकर नजरअंदाज कर रहे हैं. वो ऐसा क्यों कर रहे हैं, ये तो सिर्फ वो ही बता सकते हैं.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: शिवम दुबे पर बीच मैच क्यों गुस्सा हो गए सूर्या? कभी नहीं देखा होगा कप्तान का ये ‘रौद्र रूप’

---विज्ञापन---

शमी को लेकर सिलेक्टर्स ने शायद मन बना लिया है

मोहम्मद बदरुद्दीन ने ये भी कहा कि सिलेक्टर्स ने मन बना लिया है कि अब वो शमी को नहीं चुनेंगे. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मन बना लिया है कि वो शमी को अब नहीं चुनेंगे और ये पूरी तरह से गलत है. जब आप टेस्ट टीम चुनते हैं, तो ये रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर होनी चाहिए. अगर आप टेस्ट की टीम टी20 के आधार पर चुनेंगे, तो ये सही नहीं है. हालांकि, यहां ऐसा लग रहा है कि फैसला पहले से तय है. उनकी फिटनेस सिर्फ एक बहाना है. अनफिट बोलना या यह कह देना कि उन्हें मैच प्रैक्टिस की जरूरत है. उनके पास पहले से प्लान है कि वो किसे चुनना और किसे नहीं चुनना चाहते हैं.’

ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: क्विंटन डी कॉक के धांसू शतक के आगे पाकिस्तान का सरेंडर, 8 विकेट से जीती साउथ अफ्रीका

First published on: Nov 07, 2025 09:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.