Reason Mitchell Starc Retired: मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 2012 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में डेब्यू किया था। अब 13 साल बाद उन्होंने इसे अलविदा कह दिया है। किसी ने अभी मिचेल के संन्यास लेने की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने अचानक ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय को अलविदा कहकर फैंस को चौंका दिया। मिचेल ने अब इसके पीछे का कारण बताया है।
मिचेल स्टार्क ने क्यों लिया T20I से संन्यास?
मिचेल स्टार्क ने अपनी स्टेटमेंट में बताया कि वो इंडिया के खिलाफ सीरीज, वनडे वर्ल्ड कप और एशेज के लिए खुद को फिट रखना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय को अलविदा कहना बेहतर समझा। उन्होंने अपनी स्टेटमेंट में कहा, ‘मेरी नजर अब टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 के वनडे वर्ल्ड कप पर है। मुझे लगता है कि पूरी तरह फिट और फ्रेश रहने के लिए मेरे पास यह (T20I से संन्यास) सबसे अच्छा तरीका था। यह गेंदबाजी ग्रुप को टी20 वर्ल्ड कप से पहले होने वाले मैचों में तैयारी करने का अच्छा मौका देगा।’
🚨 MITCHELL STARC EYES 2027 ODI WC AS HE RETIRES FROM T20I 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 2, 2025
"Test is & has always been my highest priority – Looking ahead to an away Indian Test tour, the Ashes & an ODI WC in 2027, I feel this is my best way forward to remain fresh, fit & at my best for those campaigns". pic.twitter.com/b25SFjZ0lv
टी20 करियर में क्या था स्टार्क के लिए सबसे यादगार?
मिचेल स्टार्क का टी20 करियर काफी लंबा चला और उन्होंने कई बार अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाई। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए उनके टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का सबसे यादगार समय 2021 का वर्ल्ड कप था। उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी प्राथमिकता रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हुए सभी टी20 मैच का हर एक मिनट मुझे पसंद आया है, खासकर 2021 का वर्ल्ड कप। सिर्फ इस कारण से ही नहीं कि हम जीते थे, बल्कि हमारा ग्रुप शानदार रहा है और हमने काफी आनंद उठाया।’
मिचेल स्टार्क का T20I रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 65 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने इसी बीच 23.81 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 79 विकेट अपने नाम किए और उनकी करियर इकोनॉमी 7.74 की रही। स्टार्क ने एक बार टी20 में 4 विकेट हॉल अपने नाम किया है। 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में जरूर ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनकी कमी खलेगी। हालांकि, उनके पास स्टार्क की रिप्लेसमेंट ढूंढने का अभी पर्याप्त समय है।
🚨 MITCHELL STARC HAS ANNOUNCED HIS RETIREMENT FROM T20I 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 2, 2025
– He will focus on Tests & ODIs, Thank you Cricket Icon. pic.twitter.com/UUc0S5iceC
ये भी पढ़ें:- मिचेल स्टार्क ने किया टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी जानकारी