IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत के हाथों 48 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा. भारतीय टीम से मिले 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 119 रन बनाकर ऑलआउट हुई. टीम के बल्लेबाजों ने इंडियन बॉलर्स के आगे आसानी से घुटने टेक दिए. टीम के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके. इस हार के साथ ही कंगारू टीम का वनडे के बाद टी-20 सीरीज जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया. टीम के प्रदर्शन से कप्तान मिचेल मार्श बेहद निराश नजर आए और उन्होंने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा.
हार के बाद क्या बोले कप्तान मार्श?
मिचेल मार्श ने चौथे टी-20 में मिली हार के बाद कहा, “मैदान पर आने के बाद लगा कि 167 रन इस विकेट पर अच्छा स्कोर था. इस विकेट पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी. इसी सिचुएशन में आपको कुछ पार्टनरशिप की जरूरत होती है और हम वो करने में पूरी तरह से नाकाम रहे. भारतीय टीम ने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली और वह एक वर्ल्ड क्लास टीम है खासतौर पर इन परिस्थितियों के अंदर.”
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: अपने घर में ही शर्मसार ऑस्ट्रेलिया, जीत के साथ टीम इंडिया ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
कंगारू कप्तान ने आगे कहा, “कायदे से हर मैच में आपकी बेस्ट टीम खेलनी चाहिए, लेकिन आगे आने वाली बड़ी सीरीज के चलते हमारे कुछ मुख्य प्लेयर्स टीम में नहीं हैं. हम वर्ल्ड कप को देखते हुए प्लेयर्स को मौका भी दे रहे हैं. इस तरह के दबाव भरे मैचों में प्लेयर्स के पास खुद को साबित करने का बढ़िया मौका होता है, जो मेरे हिसाब से बढ़िया चीज है.”
ताश के पत्तों की तरह बिखरा बैटिंग ऑर्डर
ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग ऑर्डर चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन जोश इंग्लिस के आउट होने के बाद टीम की लड़खड़ाती हुई पारी संभल ही नहीं सकी. 91 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में दिख रही कंगारू टीम 119 रन पर पहुंचते-पहुंचते ऑलआउट हो गई. मेजबान टीम ने अपने आखिरी सात विकेट सिर्फ 28 रन जोड़कर गंवाए. टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनस जैसे बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया.










