Kranti Gaud: टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी के दम पर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाने वालीं तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्रांति को एक करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है.
कल क्रिकेट में बेटियों ने धमाल मचा दिया।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 3, 2025
विश्व विजेता @BCCIWomen में मध्यप्रदेश की बेटी एवं प्रतिभावान खिलाड़ी सुश्री क्रांति गौड़ को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से ₹1 करोड़ देने की घोषणा करते हैं।#CWC25#TeamIndia#WomenInBlue#WomensWorldCup2025 pic.twitter.com/Tmu8iTuHdY
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को हराते हुए ट्रॉफी पर पहली बार कब्जा जमाया. क्रांति ने टूर्नामेंट में खेले कुल 8 मैचों में 9 विकेट चटकाए. क्रांति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट दिलाने में अहम किरदार निभाया था.
क्रांति गौड़ बनीं करोड़पति
सालों का सूखा आखिरकार खत्म हो चुका है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड चैंपियन बनने का तमगा हासिल कर लिया है. टीम को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में गेंद से अहम भूमिका निभाने वालीं क्रांति गौड़ करोड़पति बन गई हैं. मथ्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने क्रांति को एक करोड़ रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा की है.
क्रांति अपने करियर का पहला विश्व कप खेल रही थीं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में क्रांति का प्रदर्शन कमाल का रहा था. उन्होंने 9 ओवर के स्पेल में 48 रन खर्च करते हुए 2 अहम विकेट निकाले थे. ओवरऑल टूर्नामेंट में भी क्रांति बेहतरीन लय में दिखाई दी थीं.
बीसीसीआई भी देगी 51 करोड़ रुपये
भारतीय टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनते ही बीसीसीआई ने भी देश की बेटियों के लिए अपना खजाना खोल दिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हरमनप्रीत एंड कंपनी को 51 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया. इसके साथ ही टीम इंडिया को आईसीसी की ओर से भी 39 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली. यानी भारतीय टीम को पहली बार विश्व चैंपियन बनने पर कुल 90 करोड़ रुपये मिले.
फाइनल मुकाबले में शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने अपने प्रदर्शन से जमकर महफिल लूटी. शेफाली ने 87 रनों की दमदार पारी खेली और दो अहम विकेट चटकाए. वहीं, दीप्ति शर्मा ने बल्ले से 58 रन जड़ने के साथ-साथ बॉलिंग में 5 विकेट अपनी झोली में डाले.










