---विज्ञापन---

क्रिकेट

BAN vs NED: कप्तानी और बल्ले दोनों से इतिहास रच गए Litton Das, धुआं-धुआं हुआ शाकिब अल हसन का महारिकॉर्ड

Litton Das: बांग्लादेश के कैप्टन लिटन दास ने कप्तानी और बल्ले दोनों से बड़ा कमाल कर डाला है। लिटन ने शाकिब अल हसन के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Sep 4, 2025 19:17
Litton Das

Litton Das: बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टी-20 इंटरनेशनल में वो कारनामा कर डाला है, जो आजतक बांग्लादेश का कोई भी कैप्टन नहीं कर सका था। कैप्टेंसी के साथ-साथ लिटन ने बल्ले से भी बड़ा कमाल किया है। उन्होंने शाकिब अल हसन के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है। बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। हालांकि, इसके बावजूद बांग्लादेश की टीम तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने में सफल रही।

लिटन दास ने रचा इतिहास

लिटन दास बांग्लादेश की ओर से तीन मैचों की चार टी-20 बाइलेटरल सीरीज जीतने वाले पहले कैप्टन बन गए हैं। लिटन की कप्तानी में बांग्लादेश ने पहले वेस्टइंडीज को 3-0 से पटखनी दी थी। इसके बाद टीम श्रीलंका को 2-1 से हराने में सफल रही थी। लिटन की अगुवाई में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 2-1 से धो डाला था।

---विज्ञापन---

वहीं, अब बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 2-0 से रौंद डाला है। पहले टी-20 में बांग्लादेश ने 8 विकेट से बाजी मारी थी, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम ने 9 विकेट से मैदान मारा था।

---विज्ञापन---

बल्ले से भी किया कमाल

कप्तानी के साथ-साथ लिटन दास का बल्ला भी जमकर बोला। उन्होंने बारिश से प्रभावित मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 46 गेंदों पर 73 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान लिटन ने 6 चौके और 4 गगनचुंबी सिक्स जमाए। लिटन की उम्दा पारी के चलते बांग्लादेश ने 18.2 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 164 रन लगा लिए थे। हालांकि, तभी मैच में बारिश शुरू हो गई, जो लगातार होती रही।

आखिर में अंपायर्स को मैच को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। टी-20 इंटरनेशनल में लिटन के बल्ले से निकली यह 14वीं फिफ्टी रही। इसके साथ ही वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया है। शाकिब के नाम 13 अर्धशतक दर्ज हैं।

First published on: Sep 04, 2025 07:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.