---विज्ञापन---

क्रिकेट

6,6,6,6,6… 11 गेंदों में ठोक डाले 49 रन, Krishna Devan ने मचाई 445 के स्ट्राइक रेट से तबाही

Krishna Devan: केरल प्रीमियर लीग 2025 में कालीकट ग्लोबस्टार्स के बल्लेबाज ने तूफानी बैटिंग से कोहराम मचा डाला। कृष्णा देवन ने सिर्फ 11 गेंदों में नाबाद 49 रन ठोके।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 1, 2025 21:03
Krishna Devan

Krishna Devan: 11 गेंदों की पारी में ठोक डाले नाबाद 49 रन। 445 के स्ट्राइक रेट से मचाई तबाही। पारी में एक चौका और 7 गगनचुंबी सिक्स शामिल। एक ओवर में जड़े 31 रन। केरल प्रीमियर लीग 2025 में कृष्णा देवन नाम के बल्लेबाज ने गेंदबाजी अटैक का मजा बना डाला।

कृष्णा ने बल्ले से ऐसा धमाल मचाया कि विपक्षी कप्तान सिर्फ उनका मुंह ही ताकते रह गए। कृष्णा की पारी के बूते कालीकट ग्लोबस्टार्स की टीम 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 202 रन लगाने में सफल रही। कृष्णा के पास शायद एक गेंद और होती, तो वह 12 गेंदों में फिफ्टी जमाने के युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते।

---विज्ञापन---

कृष्णा ने मचाई तबाही

17.4 ओवर के खेल के बाद कालीकट ग्लोबस्टार्स के स्कोर बोर्ड पर 150 रन लगे थे और टीम का 180 तक भी पहुंच पाना मुश्किल लग रहा था। हालांकि, इसके बाद क्रीज पर उतरे कृष्णा देवन। कृष्णा ने क्रीज पर आते के साथ ही चौके-छक्कों की बरसात कर डाली।

कृष्णा ने 11 गेंदों के अंदर एरीज कोल्लम सेलर्स के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा डालीं। 445 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए कृष्णा ने एक के बाद एक सात सिक्स जमाए और उनके बल्ले से सिर्फ एक चौका निकला। यानी 49 में से 46 रन तो कृष्णा ने सिर्फ बाउंड्री से ही बटोरे।

---विज्ञापन---

एक ओवर में जड़े 5 सिक्स

कृष्णा ने पारी के आखिरी ओवर में छक्कों की बरसात कर डाली। एरीज कोल्लम की ओर से पारी का अंतिम ओवर फेंकने आए सरफुद्दीन कृष्णा के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आए। ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने एक रन खर्च किया और इसके बाद कृष्णा स्ट्राइक पर आ गए। अब अगली पांचों गेंद पर कृष्णा ने एक के बाद एक दमदार सिक्स जमाए। यानी 6 में से पांच गेंद दर्शकों के बीच पहुंची।

ओवर की दूसरी बॉल को कृष्णा ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से बाउंड्री के पार पहुंचाया, तो तीसरी गेंद डीप मिडविकेट के ऊपर से दर्शकों के बीच पहुंची। चौथी गेंद पर कृष्णा ने डीप स्वेयर लेग की तरफ गेंद को उड़ाते हुए छह रन बटोरे। वहीं, पांचवीं बॉल बैकवर्ड स्क्वायर लेग और छठी गेंद को कृष्णा ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से सिक्स के लिए भेजा।

First published on: Sep 01, 2025 09:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.