TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

क्रिकेट

सुपर किंग्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, 27 साल के इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को मिली अहम जिम्मेदारी

JSK New Captain Announced: SA20 के बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण बाहर हो गए हैं. अब तक जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए सीजन अच्छा जा रहा था और फाफ की कप्तानी फैंस को पसंद आ रही थी. हालांकि, अंगूठे में चोट लगने के कारण वो आगे नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह अब टीम ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Jan 13, 2026 18:55
JSK New Captain Announced
JSK ने किया नए कप्तान का ऐलान

JSK New Captain Announced: साउथ अफ्रीका टी20 लीग के बीच जोबर्ग सुपर किंग्स का कप्तान बदल गया है. दरअसल, JSK के कप्तान फाफ डु प्लेसिस चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. कई सारे फैंस इसी वजह से हैरान थे और सभी के मन में सवाल था कि अब कौन सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएगा. जोबर्ग सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए आधिकारिक रूप से नए कप्तान का ऐलान कर दिया है.

JSK के नए कप्तान का ऐलान

जोबर्ग सुपर किंग्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला और बताया कि अब बचे हुए सीजन में साउथ अफ्रीका के धुआंधार ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा JSK के कप्तान रहने वाले हैं. 27 साल का ये खिलाड़ी लगातार JSK के लिए फिनिशर के तौर पर परफॉर्म कर रहा है और मौजूदा सीजन में उनका कुल स्ट्राइक रेट 184.00 का रहा है. अब आने वाले मैचों में उम्मीद है कि वो फाफ डु प्लेसिस की कमी महसूस नहीं होने देंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL से करोड़ों कमाते हैं आयुष बदोनी, टीम इंडिया में सिलेक्शन के बाद जानिए LSG देती है कितनी सैलरी

---विज्ञापन---

कैसे चोटिल हुए फाफ डु प्लेसिस?

SA20 लीग में MI केपटाउन और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ. इस मुकाबले में फील्डिंग करते हुए फाफ डु प्लेसिस को दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट आई थी. इसी वजह से वो बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे थे. बता दें कि डु प्लेसिस को लिगमेंट टियर हुआ है और उन्हें अपने अंगूठे की सर्जरी करानी होगी. इसी वजह से वो बचे हुए सीजन का हिस्सा नहीं होंगे.

किसने ली फाफ डु प्लेसिस की जगह?

जोबर्ग सुपर किंग्स ने फाफ डु प्लेसिस के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. पहले JSK के लिए धमाल मचा चुके ल्यूस डु प्लॉय की टीम में वापसी हो गई है. साउथ अफ्रका के इस लेफ्ट हैंड बल्लेबाज का SA20 रिकॉर्ड काफी शानदार है. उन्होंने JSK के लिए 28 मैचों में 743 रन बनाए हैं और अब वो दोबारा सुपर किंग्स के लिए रनों की बारिश करना चाहेंगे. बता दें कि जोबर्ग सुपर किंग्स का मौजूदा सीजन अब तक शानदार साबित हुआ है. उन्होंने 7 मैचों में हिस्सा लिया है और इसमें से 3 में उन्हें जीत मिली है.

ये भी पढ़ें:- विवादों में पाकिस्तान का नया ‘मलिंगा’, ऑस्ट्रेलिया में एक्शन ने मचाया बवाल, जानें क्या कहते हैं ICC का नियम

First published on: Jan 13, 2026 06:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.