---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘जूनियर हार्दिक पांड्या’ ने जड़ा धमाकेदार शतक, सुपरस्टार खिलाड़ियों को भी छोड़ दिया पीछे 

Buchi Babu Cricket Tournament 2025: महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने अब खुद को साबित कर दिया है। इस खिलाड़ी ने बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Aug 26, 2025 21:18
Hardik Pandya and Arshin Kulkarni
Hardik Pandya and Arshin Kulkarni

Buchi Babu Cricket Tournament 2025: भारतीय टीम लंबे समय से हार्दिक पांड्या जैसा एक और ऑलराउंडर की तलाश कर रही है, जोकि गेंद और बल्ले दोनों के साथ कमाल का प्रदर्शन करके मैच जीता सके। महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने अब खुद को साबित कर दिया है। इस खिलाड़ी ने बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा है। मौका मिलने पर गेंद के साथ भी जूनियर हार्दिक पांड्या कमाल दिखा सकते हैं। 

महाराष्ट्र के लिए चमके अर्शिन कुलकर्णी 

बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के कप्तान ने पृथ्वी शॉ को आराम देकर अर्शिन कुलकर्णी को प्लेइंग 11 में मौका दिया। जिसका फायदा उठाकर कुलकर्णी ने शानदार शतक जड़ दिया। सलामी बल्लेबाजी करने उतरे कुलकर्णी ने 190 गेंदों में 146 रनों की शानदार पारी खेली। कुलकर्णी ने अनुभवी खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर दोहरा शतक की साझेदारी भी की। जिसके कारण ही अब मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है। अर्शिन अब गेंद के साथ भी इस मुकाबले में अपना योगदान देना चाहेंगे। घरेलू सत्र की शुरुआत में कुलकर्णी की ये पारी उन्हें बड़ा आत्मविश्वास देगी। 

---विज्ञापन---

घरेलू क्रिकेट में कर चुके हैं डेब्यू 

20 वर्षीय अर्शिन कुलकर्णी ने अब तक महाराष्ट्र के लिए 4 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 28.85 की औसत से 202 रन बनाए हैं। कुलकर्णी ने 2 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं गेंद के साथ 31.33 की औसत से 3 विकेट भी झटके हैं। लिस्ट ए में अर्शिन ने 2 मैच में 98.50 की औसत से 197 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है। कुलकर्णी ने इसके साथ ही 1 विकेट भी अपने नाम किया है। आईपीएल में अर्शिन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 2 मैच खेले हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Dream 11 के बाद एक और कंपनी ने छोड़ा BCCI का साथ? 125 करोड़ का होगा बंपर नुकसान!

First published on: Aug 26, 2025 09:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.