Josh Hazlewood: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निराशाजनक प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कमाल कर दिया. उन्होंने 3 भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और भारतीय बल्लेबाजी युनिट की कमर तोड़ दी.
हेजलवुड ने किया कमाल
हेजलवुड ने पावर प्ले में ही बल्लेबाजी विभाग को तहस नहस कर दिया. उन्होंने भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट किया. इसके बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को अपना निशाना बनाया. हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के आगे ये 3 बल्लेबाज अपना रंग नहीं जमा सके. उन्होंने पावर प्ले में ही इन 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी.
हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 13 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने 3.20 की इकोनॉमी रेट के साथ 13 रन खर्च किए.
हेजल ने अपने पहले ओवर में 1 रन खर्च किया. इसके बाद उन्होंने दूसरे ओवर में 4 रन खर्च कर 1 विकेट झटके. वहीं तीसरे ओवर में तो उन्होंने कमाल ही कर दिया. उन्होंने 1 रन खर्च कर 2 विकेट लिए. वहीं अपने आखिरी ओवर में उन्होंने 7 रन दिए थे.
ये भी पढ़ें:- Womens World Cup सेमीफाइनल में हार के बाद रिटायर होंगी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान? टीम में बदलाव का दिया हिंट
भारत की निराशाजनक बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में 125/10 रन बनाए हैं. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 5 और अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली. वह अर्धशतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे. इसके बाद संजू सैमसन ने 4 गेंदों में 2 रन और सूर्यकुमार यादव ने 4 गेंदों में 1 रन बनाए. वहीं तिलक वर्मा 2 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इसके बाद अक्षर पटेल ने 7 और शिवम दुबे ने 4 रन बनाए. हालांकि हर्षित राणा के बल्ले से 33 गेंदों में 35 रन निकले.
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, कैनबरा के बाद मेलबर्न T20I का भी खेल बिगाड़ेगी बारिश!


 
 










