Asia Cup Updates: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सेलेक्शन पर बड़ा सवाल है। सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर लगातार अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही हैं। इसके अलावा फैंस के मन में सवाल है कि जसप्रीत बुमराह एशिया कप खेलते हुए नजर आएंगे, या नहीं। अब इन सभी पर अपडेट सामने आया है।
जसप्रीत बुमराह खेलेंगे Asia Cup 2025!
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए बीसीसीआई उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाले पहले टेस्ट मैच से आराम दे सकता है। यह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि जसप्रीत की गेंदबाजी टीम को टी20 फॉर्मेट में बहुत फायदा दिला सकती है। बुमराह को खेलना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहेगा।
शुभमन गिल की वापसी तय?
शुभमन गिल का IPL 2025 में प्रदर्शन अच्छा रहा और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने खूब रन बनाए। PTI ने ही अपनी रिपोर्ट में बताया कि गिल न सिर्फ टीम इंडिया की टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की होड़ में हैं, बल्कि उन्हें उपकप्तान बनाए जाने को लेकर भी विचार हो रहा है। उन्हें या अक्षर पटेल को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। इससे पता चलता है कि गिल की वापसी टीम में लगभग तय है।
सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार
सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर लगातार अलग-अलग तरह की अपडेट आ रही है। हाल ही में एक तस्वीर सामने आई थी, जिससे पता चला कि यादव ने एशिया कप के लिए तैयारी करना शुरू कर दी है। वो ट्रेनिंग सेशन में पसीना बहा रहे हैं। PTI के अनुसार, एशिया कप में टीम सेलेक्शन को लेकर बैठक 19 या 20 अगस्त को होगी। यह चीज CoE स्पोर्ट्स साइंस टीम की सभी खिलाड़ियों की मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर है, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव के बारे में भी जानकारी मिलेगी। इस रिपोर्ट ने अब उनके टीम में शामिल होने पर सस्पेंस बना दिया है। लग रहा है कि मेडिकल तौर पर अनुमति मिलने के बाद ही सूर्या की टीम में जगह बनेगी।
ये भी पढ़ें:- टी20 फॉर्मेट के Asia Cup में टीम इंडिया के लिए बल्ले से कौन है किंग? गेंद के साथ इस खिलाड़ी ने मचाया है धमाल