---विज्ञापन---

क्रिकेट

जेसन गिलेस्पी ने खोली पाकिस्तान क्रिकेट की पोल, PCB पर लगाए कई बड़े आरोप, बोले- अपमानित महसूस…

Jason Gillespie allegation on PCB: जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. गिलेचस्पी ने कहा कि टीम के कोच पद पर रहते हुए उन्हें कई बार अपमानित महसूस हुआ.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 2, 2026 14:50
Jason Gillespie made shocking allegation on PCB

Jason Gillespie allegation on PCB: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. गिलेस्पी का कहना है कि पाकिस्तान का कोच रहते हुए उन्हें कई बार अपमानित महसूस हुआ. गिलेस्पी को अप्रैल 2024 में पाकिस्तान की टेस्ट टीम का कोच नियुक्त किया गया था, जबकि गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल टीम का कोच बनाया गया था. हालांकि, अक्टूबर में कर्स्टन ने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था. वहीं, गिलेस्पी ने भी दिसंबर में टीम का साथ छोड़ने का फैसला लिया था.

गिलेस्पी ने लगाए गंभीर आरोप

जेसन गिलेस्पी ने बताया है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से नहीं, बल्कि पीसीबी के रवैये और कामकाज के कारण दिया. गिलेस्पी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक सवाल के जवाब में लिखा, “मैं पाकिस्तान की टेस्ट टीम को कोचिंग दे रहा था. पीसीबी ने मेरे से बिना कोई बातचीत किए ही हमारे सीनियर सहायक कोच को उनके पद से हटा दिया. बतौर हेड कोच यह सिचुएशन मुझे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं हुई. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कई और इशूज थे, जिसकी वजह से मुझे अपमानित महसूस हुआ.”

---विज्ञापन---

गिलेस्पी पीसीबी के बीच विवाद जारी

गिलेस्पी ने कहा कि पीसीबी के ऐसे फैसलों की वजह से उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा. गिलेस्पी के अनुसार, वह इस बात को समझ ही नहीं पा रहे थे कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उनकी जरूरत है भी या नहीं. गौरतलब है कि गिलेस्पी के बाद पाकिस्तान टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी आकिब जावेद के हाथों में सौंप दी गई थी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: साल 2026 में कितनी बार खेला जाएगा IND vs PAK मुकाबला? सामने आ गई तारीख  

ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी और गिलेस्पी के बीच अभी भी पैसों को लेकर विवाद चल रहा है. गिलेस्पी का कहना है कि पीसीबी ने उनकी बकाया रकम नहीं दी है. वहीं, बोर्ड का कहना है कि गिलेस्पी ने चार महीने का अनिवार्य नोटिस पीरियड पूरा नहीं किया.

First published on: Jan 02, 2026 02:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.