---विज्ञापन---

क्रिकेट

ईशान किशन के शरीर में आई ऋषभ पंत की आत्मा! बैट से किया ऐसा एक्शन, इंटरनेट पर हो गया वायरल

Ishan Kishan Flying Bat: न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में ईशान किशन की तरफ से खेली गई धमाकेदार पारी की खूब चर्चा हो रही है, लेकिन इस बीच मैच का एक बेहतरीन पल वायरल हो गया जिसमें उनका बल्ला हवा में चला गया. इसको देखकर हर क्रिकेट फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 24, 2026 07:34

Ishan Kishan Flying Bat Viral Video: ईशन किशन ने अपने अंदरूनी ऋषभ पंत को जगाते हुए शुक्रवार 23 जनवरी 2026 को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20आई में बल्ले को हवा में भेज दिया. किशन ने बैटिंग तब शुरू की जब भारत को शुरुआती झटके लगे. टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में संजू सैमसन को खो दिया और अगले ही ओवर में अभिषेक शर्मा को जबकि मैच जीतने के लिए 209 रनों की जरूरत थी.

दूसरे T20I में नहीं गंवाया मौका

---विज्ञापन---

किशन को पहले मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी क्योंकि वो केवल 8 रन पर आउट हो गए थे. उन्होंने दूसरे मैच में अपने मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए खेलना शुरू किया और ब्लैककैप्स के गेंदबाजों पर अटैक करना शुरू कर दिया. उन्होंने तीसरे ओवर में जक फोल्क्स को तहस-नहस कर 24 रन बनाए. अगले ओवर में उन्होंने जैकब डफी का सामना किया और कुछ और चौके जड़े.

यह भी पढ़ें- आपको पता है… लॉरेन बेल का निकनेम ‘द शार्ड’ क्यों है? उनकी अपीयरेंस में ही छिपा है राज़

---विज्ञापन---

हवा में उड़ाया बल्ला

भारतीय पारी के 5वें ओवर में किशन मिचेल सैंटनर पर अटैक करने की कोशिश कर रहे थे और एक बड़ा शॉट लगाने गए. लेकिन उन्होंने अपने बैट पर पकड़ खो दी और बल्ला उड़ गया, जिससे सभी को पंत की याद आ गई, जो पहले ऐसा वायरल एक्शन कर चुके हैं. भारतीय विकेटकीपर पंच, जो किशन के अंडर-19 टीममेट थे, मैच के दौरान बैट उड़ाने के लिए जाने जाते हैं, खासकर जब वो ओवरड्राइव में चले जाते हैं.

किशन का धमाका

बैट और दस्ताने जल्दी बदलने के बाद ईशान किशन ने ओवरड्राइव में जाने का फैसला किया, और मिशेल सैंटनर के खिलाफ हैट्रिक की तरह तीन चौके लगाए. इसके बाद उन्होंने मैट हेनरी को छक्का और कुछ चौकों के लिए रोककर केवल 21 गेंदों में अपनी पचास रन की पारी पूरी की. किशन विस्फोटक होते गए और आखिरकार रायपुर में 32 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही उन्होंने नागपुर टी20आई में बनाए गए अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय के लिए सबसे तेज फिफ्टी बनाने का करिश्मा था.

यह भी पढ़ें- आंखों के नीचे ब्लैक पैचेज… स्टीव स्मिथ आखिर कर क्या रहे हैं? ये फैशन है या कुछ और? जानिए इसके पीछे की असल वजह

T20I में भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे तेज 50

21 गेंद – ईशान किशन, रायपुर, 2026

22 गेंद – अभिषेक शर्मा, नागपुर, 2026

23 गेंद – रोहित शर्मा, हैमिल्टन, 2020

23 गेंद – केएल राहुल, ऑकलैंड, 2020

First published on: Jan 24, 2026 07:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.