---विज्ञापन---

क्रिकेट

क्या T20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड लेने वाला है बांग्लादेश की जगह? BBC ने कर दिया बड़ा खुलासा  

ICC and Bangladesh Cricket Board: आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर अभी भी बात चल रही है. बीसीबी भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 नहीं खेलना चाहता है. वहीं आईसीसी अब टूर्नामेंट के शेड्यूल में बदलाव करने को नहीं तैयार नजर आ रहा है. ऐसे में बांग्लादेश टीम की जगह टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड की एंट्री को लेकर बात चल रही है. 

Author Written By: Aditya Updated: Jan 20, 2026 16:54
Scotland Cricket Team
Scotland Cricket Team

ICC and Bangladesh Cricket Board: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और भारत के बीच खराब होते रिश्ते के कारण आईसीसी फंस गया है. बीसीबी अपने मुकाबले भारत के बजाय श्रीलंका में खेलना चाहता है. जिसके कारण ही वो आईसीसी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल में बदलाव चाहते हैं. आईसीसी फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं नजर आ रही है. जिसके कारण उन्हें रिप्लेस करने की भी बात चल रही है. जिसमें स्कॉटलैंड का नाम आगे नजर आ रहा है. 

क्या स्कॉटलैंड करेगा बांग्लादेश को रिप्लेस? 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भारत में ही खेलने को बोल सकता है. अगर बीसीबी इस बात के लिए सहमत नहीं होती है, तो उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में स्कॉटलैंड की एंट्री हो सकती है. अब इस विवाद को लेकर बीबीसी ने भी एक रिपोर्ट जारी किया है. जिसके मुताबिक स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि अभी तक आईसीसी ने इसके लिए कोई भी बात उनसे नहीं की है. हालांकि खिलाड़ियों का कहना है कि अगर बोर्ड उनसे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को कहता है, तो उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. खिलाड़ी भी आईसीसी के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी टी20 सीरीज से हो सकता है बाहर

---विज्ञापन---

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड हो सकता है बाहर 

इस विवाद को लेकर बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता कि स्कॉटलैंड को हमारी जगह शामिल किया जाएगा. अगर ICC इंडियन क्रिकेट बोर्ड के दबाव में झुकता है और हम पर गलत शर्तें रखकर दबाव डालने की कोशिश करता है, तो हम उन शर्तों को नहीं मानेंगे. पहले भी ऐसे उदाहरण हैं जब पाकिस्तान ने कहा कि वे इंडिया नहीं जाएंगे और ICC ने वेन्यू बदल दिया. हमने लॉजिकल ग्राउंड पर वेन्यू बदलने के लिए कहा है और हम पर बिना लॉजिकल बात के इंडिया में खेलने के लिए दबाव नहीं डाला जा सकता.’

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ‘हाय-हाय’ के नारों पर विराट कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर मच गई ‘सनसनी’! 

First published on: Jan 20, 2026 04:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.