मयंक यादव को लेकर अब खबर सामने आ रही है कि लखनऊ सुपर जायंट्स उन्हें रिटेन करना चाहती है. टीम का कहना है कि मयंक के पास काबिलियत है बस वह अभी खराब दौर से गुजर रहे हैं.
IPL 2026 Retention Players Deadline Live Updates: आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले आज सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी होने वाली है. संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में शामिल हो चुके हैं, जबकि रविंद्र जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. सैम करन की भी पिंक आर्मी में एंट्री हो गई है. वहीं, शार्दुल ठाकुर मुंबई इंडियंस में लौटे हैं, तो रदरफोर्ड को भी पांच बार की चैंपियन टीम ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर लिया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले रवींद्र जडेजा ने छोड़ा CSK का साथ, संजू सैमसन समेत ये 10 खिलाड़ी हुए ट्रेड, BCCI ने जारी की लिस्ट
अर्जुन तेंदुलकर लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से अगले सीजन रंग जमाते हुए दिखाई देंगे. इसके साथ ही मोहम्मद शमी ने सरनाइजर्स हैदराबाद का साथ छोड़ते हुए लखनऊ का दामन थाम लिया है. नीतीश राणा का भी साथ राजस्थान ने छोड़ दिया है और वह दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो चुके हैं. माना जा रहा है कि कई और बड़े प्लेयर्स को फ्रेंचाइजी आज रिलीज कर सकती हैं, जिसमें फाफ डु प्लेसिस, मथीशा पथिराना का भी नाम सामने आ रहा है.
रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे को भी चेन्नई सुपर किंग्स रिलीज करने के मूड में है। रचिन ने पिछले सीजन अपने खेल से प्रभावित किया था. ऐसे में अगर रचिन को सीएसके रिलीज करती है, तो यह थोड़ा चौंकाने वाला होगा.
मोहम्मद शमी एक सीजन बाद ही सनराइजर्स हैदराबाद से अलग हो गए हैं. आईपीएल 2026 में शमी लखनऊ के लिए रंग जमाते हुए दिखाई देंगे.
शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2026 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं, अर्जुन तेंदुलकर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आगामी सीजन में रंग जमाते हुए नजर आएंगे.
चेन्नई का साथ छोड़ने के बाद रविंद्र जडेजा का पहला रिएक्शन सामने आया है. पढ़िए.
CSK छोड़ने के बाद रवींद्र जडेजा का पहला रिएक्शन आया सामने, राजस्थान रॉयल्स को IPL ट्रॉफी जिताने की खाई कसम!
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच डील डन हो चुकी है. संजू सैमसन आईपीएल 2026 में सीएसके की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं. रविंद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान की जर्सी में नजर आएंगे.
नमस्कार स्वागत है आपका आईपीएल 2026 के रिटेंशन के लाइव ब्लॉग में. आज शाम 5 बजे से सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी होनी है. माना जा रहा है कई टीमें बड़े प्लेयर्स को रिलीज करने का मन बना चुकी हैं. इस बार ऑक्शन में आपको नामी खिलाड़ी बिकते हुए दिखाई देंगे इसकी पूरी उम्मीद है.










