---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2026 Retention: चेन्नई से 12 प्लेयर्स की विदाई, ऑक्शन में उतरेंगे मैक्सवेल-रसेल, KKR के पर्स में सबसे ज्यादा पैसा

IPL 2026 Retention: आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है. कई बड़े प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है, जिसमें आंद्रे रसेल का नाम सबसे बड़ा है. केकेआर ने रसेल को 12 साल बाद रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही मोहम्मद शमी भी रिलीज हो गए हैं. वेंकटेश अय्यर को भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने जाने दिया है. मथीशा पथिराना, रचिन रविंद्र को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Nov 15, 2025 20:27
IPL Retention 2026 LIVE

IPL 2026 Retention Players List: आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है. कई बड़े प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है, जिसमें आंद्रे रसेल का नाम सबसे बड़ा है. केकेआर ने रसेल को 12 साल बाद रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही मोहम्मद शमी भी रिलीज हो गए हैं.

वेंकटेश अय्यर को भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने जाने दिया है. मथीशा पथिराना, रचिन रविंद्र को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने भी वानिंदु हसरंगा और महेश तीक्षणा को भी जाने दिया है. आरसीबी ने लियाम लिविंगस्टन को जाने दिया है. पंजाब किंग्स की ग्लेन मैक्सवेल से विदाई हो गई है. वहीं, डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन नहीं किया है.

---विज्ञापन---

किस टीम के पर्स में अब कितना पैसा?

मुंबई इंडियंस – 2.75 करोड़
सीएसके – 43.4 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स – 21.18 करोड़
गुजरात टाइटंस – 12.9 करोड़
पंजाब किंग्स – 11.5 करोड़
लखनऊ सुपर जाएंट्स – 22.95 करोड़
राजस्थान रॉयल्स – 16.05 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद – 25.5 करोड़
आरसीबी – 16.4 करोड़
केकेआर – 64.3 करोड़

पांच सबसे बड़े खिलाड़ी हुए रिलीज

वेंकटेश अय्यर – 23.75 करोड़

---विज्ञापन---

आंद्रे रसेल – 12 करोड़

मथीशा पथिराना – 13 करोड़

रवि बिश्नोई – 11 करोड़

लियाम लिविंगस्टन – 8.75 करोड़

20:12 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: लखनऊ की रिटेन-रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट

रिटेन - अब्दुल समद, आयुष बदोनी, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रिज्के, हिम्मत सिंह, ऋषभ पंत, एम सिद्धार्थ, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, मोहम्मद शमी (ट्रेड), मयंक यादव, आवेश खान, मोहसिन खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश सिंह, अर्जुन तेंदुलकर (ट्रेड).

रिलीज- आर्यन जुयाल, डेविड मिलर, युवराज चौधरी, राजवर्धन हेंगरकर, शार्दुल ठाकुर (ट्रेड), आकाश दीप, रवि बिश्नोई, शमार जोसेफ.

20:11 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: केकेआर की फुल लिस्ट

रिटेन: रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पोवेल, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, उमरान मलिक.

रिलीज: लवनीथ सिसोदिया, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, मयंक मार्कंडे (ट्रेड), चेतन सकारिया, एनरिच नॉर्त्जे, स्पेंसर जॉनसन.

18:12 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: पंजाब किंग्स की रिटेन-रिलीज लिस्ट

रिटेन - श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, प्रियांश आर्या, शशांक सिंह, पियाला अविनाश, हरनूर पन्नू, हरप्रीत बरार, मुशीर खान, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, अजमातुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, सूर्यांश शेडगे, मिचेल ओवेन, अर्शदीप सिंह, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, जैवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन.

रिलीज- जोश इंगलिस, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, कुलदीप सेन, प्रवीण दुबे.

18:11 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: सनराइजर्स हैदराबाद की रिलीज-रिटेन लिस्ट

रिलीज - ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, आर समरन, ईशान किशन, हेनरिच क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, कामिंदु मेंडिस, हर्षल पटेल, ब्राइडन कार्स, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी.

रिलीज- अभिनव मनोहर, अर्थव ताइडे, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी (ट्रेड), वियान मुल्डर, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, एडम जम्पा.

18:09 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: दिल्ली कैपिटल्स की रिलीज-रिटेन लिस्ट

रिटेन - ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, करुण नायर, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, अजय मंडल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, टी. नटराजन, मुकेश कुमार, डी चमीरा, नीतीश राणा (ट्रेड)

रिलीज - फाफ डुप्लेलिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, डोनोवान फरेरा, सेदिकुल्लाह अटल, मानवंथ कुमार, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे

18:08 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: आरसीबी की रिटेन-रिलीज लिस्ट

रिटेन - रजत पाटीदार, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमेरियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसीक सलाम, अभिनंदन सिंह, सुयश शर्मा.

रिलीज - स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सीफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भंडागे, लुंगी एनगिडी, ब्लेसिंग मुजरबानी, मोहित राठे.

18:07 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: गुजरात की रिटेन-रिलीज लिस्ट

रिटेन: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, जोश बटलर, निशांत सिंधू, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, गुरनूर सिंह बरार, राशिद खान, मानव सुथार, साई किशोर, जयंत यादव.

रिलीज: शेरफाने रदरफोर्ड (ट्रेड), महिपाल लोमरोर, करीम जनत, दासुन शनाका, गेराल्ड कोएट्जे, कुलवंत खेजरोलिया.

17:51 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: किस टीम के पर्स में है कितना पर्स?

मुंबई इंडियंस - 2.75 करोड़

सीएसके - 43.4 करोड़

दिल्ली कैपिटल्स - 21.18 करोड़

गुजरात टाइटंस - 12.9 करोड़

पंजाब किंग्स - 11.5 करोड़

लखनऊ सुपर जाएंट्स - 22.95 करोड़

राजस्थान रॉयल्स - 16.05 करोड़

सनराइजर्स हैदराबाद - 25.5 करोड़

आरसीबी - 16.4 करोड़

केकेआर - 64.3 करोड़

17:48 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: रिलीज हुए पांच बड़े नाम

पांच सबसे बड़े नाम जो रिलीज कर दिए गए हैं.

वेंकटेश अय्यर - 23.75 करोड़

आंद्रे रसेल - 12 करोड़

मथीशा पथिराना - 13 करोड़

रवि बिश्नोई - 11 करोड़

लियाम लिविंगस्टन - 8.75 करोड़

17:44 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: राजस्थान ने छोड़ा इन प्लेयर्स का साथ

राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिलीज किए प्लेयर्स - कुणाल राठौर, नीतीश राणा (ट्रेड), वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षणा, फजहल फारूकी, अशोक शर्मा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल.

17:39 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: चेन्नई ने छोड़ा रचिन रविंद्र का साथ

चेन्नई सुपर किंग्स से इन प्लेयर्स की विदाई हो गई है- राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रविंद्र, सैम करन, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, मथीशा पथिराना.

17:38 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: केकेआर ने आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया

केकेआर ने भी कई बड़े नामों को जाने दिया है - आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर , क्विंटन डिकॉक , मोईन अली, एनरिक नॉर्किया.

17:37 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: मुंबई ने इन प्लेयर्स को किया रिलीज

मुंबई इंडियंस ने कई प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है- सत्यनारायण राजू, रीस टॉप्ली, केएल श्रीजिथ, कर्ण शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, बेवोन जैकब, मुजीब उर रहमान, लियाज विलियम्स, विगनेश पुथुर.

17:34 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: पंजाब से हुई मैक्सवेल की विदाई

पंजाब किंग्स ने इन खिलाड़ियों को जाने दिया है - जोश इंगलिस, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, कुलदीप सेन, प्रवीण दुबे.

17:32 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: आरसीबी से रिलीज हुई प्लेयर्स

आरसीबी से इन खिलाड़ियों की विदाई हुई है- स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सेफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भंडागे, लुंगी नगिदी, ब्लेसिंग मुजरबानी, मोहित राठी.

17:32 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: हैदराबाद ने इन प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है

सनराइजर्स हैदराबाद ने इन प्लेयर्स को जाने दिया है- अभिनव मनोहर, अर्थव ताइडे, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, वियान मुल्डर, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, एडम जांपा.

17:31 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: गुजरात द्वारा रिलीज किए गए प्लेयर्स

गुजरात टाइटंस ने इन प्लेयर्स को रिलीज किया है - शेरफाने रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, दासुन शनाका, गेराल्ड कोएट्जे, कुलवंत खेजरोलिया.

17:29 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: रिटेंशन लिस्ट में हुए चौंकाने वाले फैसले

रिटेंशन का सबसे चौंकाने वाला फैसला यह है कि केकेआर ने 12 साल बाद आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया है, तो ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने जाने दिया है. क्विंटन डिकॉक, वेंकटेश अय्यर, मोईन अली को भी केकेआर ने जाने दिया है. दिल्ली ने फाफ को रिलीज करते हुए चौंकाया है.

17:22 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: SRH ने छोड़ा 8 प्लेयर्स का साथ

सनराइजर्स हैदराबाद ने कुल 8 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है. मोहम्मद शमी की राहें अलग हो गई हैं, तो एडम जम्पा को भी एसआरएच ने जाने दिया है.

17:19 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: लखनऊ ने छोड़ा मिलर का साथ

लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड मिलर और रवि बिश्नोई को रिलीज कर दिया है. कुल 7 प्लेयर्स की लखनऊ से विदाई हो गई है.

17:16 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: गुजरात ने छह प्लेयर्स को किया रिलीज

गुजरात टाइटंस से छह प्लेयर्स की छुट्टी हो गई है, जिसमें दासुन शनाका सबसे बड़े नाम हैं. रदरफोर्ड ट्रेड हो गए हैं. 12 करोड़ के पर्स के साथ गुजरात ऑक्शन में उतरेगी.

17:15 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: मैक्सवेल की हुई छुट्टी

पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया है. कुल मिलाकर पंजाब ने छह खिलाड़ियों को छोड़ दिया है. जोश इंग्लिस की भी विदाई हो गई है.

17:12 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: लिविंगस्टन को आरसीबी ने किया रिलीज

आरसीबी ने लियाम लिविंगस्टन और लुंगी एनगिडी को रिलीज कर दिया है. टीम ऑक्शन में 16.4 करोड़ के पर्स के साथ उतरेगी.

17:10 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: फाफ को दिल्ली ने किया रिलीज

दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डु प्लेसिस और जैक फ्रेजर को रिलीज कर दिया है. नीतीश राणा दिल्ली की टीम में आ गए हैं. दिल्ली कुल 21 करोड़ के पर्स के साथ उतरेगी.

17:08 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: मुंबई ने मुजीब को किया रिलीज

मुंबई इंडियंस ने मुजीब उर रहमान और रीस टॉप्ले समेत कुछ 9 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. वहीं, शार्दुल ठाकुर एमआई के खेमे में आ गए हैं.

17:06 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: केकेआर ने रसेल को किया रिलीज

कोलकाता नाइट राइडर्स ने हर किसी को चौंकाते हुए आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया है. वहीं, क्विंटन डिकॉक को भी केकेआर ने जाने दिया है.

17:03 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: चेन्नई ने 9 प्लेयर्स को किया रिलीज

चेन्ननई सुपर किंग्स ने मथीशा पथिराना, रचिन रविंद्र समेत कुल 9 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है. डेवोन कॉनवे की भी सीएसके से छुट्टी हो गई है.

16:59 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: थोड़ी देर में शुरू होगा रिटेंशन

अब से थोड़ी देर में शुरू होगा आईपीएल 2026 का रिटेंशन. कई बड़े प्लेयर्स का भविष्य आज दांव पर है. कौन किसे रिटेन करेगा और कौन रिलीज होगा यह देखना बेहद दिलचस्प होगा.

16:27 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: नटराजन नहीं होंगे रिलीज

बड़ी खबर यह है कि टी नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन करने का फैसला लिया है. नटराजन को पिछले सीजन सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला था.

16:22 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: मुंबई करेगी विल जैक्स को रिटेन

रिपोर्ट्स ऐसी हैं कि विल जैक्स को मुंबई इंडियंस रिटेन कर रही है. जैक्स के पास बड़े-बड़े सिक्स लगाने की काबिलियत है और वह अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं.

15:44 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: इंग्लिस भी होंगे पंजाब से अलग

खबरें ऐसी हैं कि जोश इंग्लिस से भी पंजाब किंग्स राहें अलग करने वाली है. हालांकि, इंग्लिस की हालिया फॉर्म कमाल की चल रही है.

15:16 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: मैक्सवेल को पंजाब करेगी रिलीज

पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल को इस बार रिलीज करने का फैसला लिया है. मैक्सवेल का प्रदर्शन पिछले सीजन बेहद खराब रहा था.

15:11 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: लिविंगस्टन छोड़ेंगे आरसीबी का साथ

आरसीबी चैंपियन बनने के बावजूद लियाम लिविंगस्टन का साथ छोड़ने का मन बना चुकी है. लिविंगस्टन का प्रदर्शन पिछले सीजन कुछ खास नहीं रहा था और वह रनों के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे.

14:50 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: मयंक को लखनऊ करेगी रिटेन

मयंक यादव को लेकर अब खबर सामने आ रही है कि लखनऊ सुपर जायंट्स उन्हें रिटेन करना चाहती है. टीम का कहना है कि मयंक के पास काबिलियत है बस वह अभी खराब दौर से गुजर रहे हैं.

14:31 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: रचिन-कॉनवे को चेन्नई करेगी रिलीज?

रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे को भी चेन्नई सुपर किंग्स रिलीज करने के मूड में है। रचिन ने पिछले सीजन अपने खेल से प्रभावित किया था. ऐसे में अगर रचिन को सीएसके रिलीज करती है, तो यह थोड़ा चौंकाने वाला होगा.

14:14 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: शमी उड़ाएंगे लखनऊ के लिए गर्दा

मोहम्मद शमी एक सीजन बाद ही सनराइजर्स हैदराबाद से अलग हो गए हैं. आईपीएल 2026 में शमी लखनऊ के लिए रंग जमाते हुए दिखाई देंगे.

14:03 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: शार्दुल मचाएंगे मुंबई के लिए धमाल

शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2026 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं, अर्जुन तेंदुलकर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आगामी सीजन में रंग जमाते हुए नजर आएंगे.

13:51 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: जडेजा का पहला रिएक्शन

चेन्नई का साथ छोड़ने के बाद रविंद्र जडेजा का पहला रिएक्शन सामने आया है. पढ़िए.

CSK छोड़ने के बाद रवींद्र जडेजा का पहला रिएक्शन आया सामने, राजस्थान रॉयल्स को IPL ट्रॉफी जिताने की खाई कसम!
13:48 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: चेन्नई के लिए खेलेंगे संजू सैमसन

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच डील डन हो चुकी है. संजू सैमसन आईपीएल 2026 में सीएसके की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं. रविंद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान की जर्सी में नजर आएंगे.

13:46 (IST) 15 Nov 2025
IPL 2026 Retention LIVE: आईपीएल 2026 रिटेंशन लाइव

नमस्कार स्वागत है आपका आईपीएल 2026 के रिटेंशन के लाइव ब्लॉग में. आज शाम 5 बजे से सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी होनी है. माना जा रहा है कई टीमें बड़े प्लेयर्स को रिलीज करने का मन बना चुकी हैं. इस बार ऑक्शन में आपको नामी खिलाड़ी बिकते हुए दिखाई देंगे इसकी पूरी उम्मीद है.

First published on: Nov 15, 2025 01:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.