IPL 2026 Retention Players List: आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है. कई बड़े प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है, जिसमें आंद्रे रसेल का नाम सबसे बड़ा है. केकेआर ने रसेल को 12 साल बाद रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही मोहम्मद शमी भी रिलीज हो गए हैं.
वेंकटेश अय्यर को भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने जाने दिया है. मथीशा पथिराना, रचिन रविंद्र को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने भी वानिंदु हसरंगा और महेश तीक्षणा को भी जाने दिया है. आरसीबी ने लियाम लिविंगस्टन को जाने दिया है. पंजाब किंग्स की ग्लेन मैक्सवेल से विदाई हो गई है. वहीं, डेविड मिलर को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन नहीं किया है.
किस टीम के पर्स में अब कितना पैसा?
मुंबई इंडियंस – 2.75 करोड़
सीएसके – 43.4 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स – 21.18 करोड़
गुजरात टाइटंस – 12.9 करोड़
पंजाब किंग्स – 11.5 करोड़
लखनऊ सुपर जाएंट्स – 22.95 करोड़
राजस्थान रॉयल्स – 16.05 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद – 25.5 करोड़
आरसीबी – 16.4 करोड़
केकेआर – 64.3 करोड़
पांच सबसे बड़े खिलाड़ी हुए रिलीज
वेंकटेश अय्यर – 23.75 करोड़
आंद्रे रसेल – 12 करोड़
मथीशा पथिराना – 13 करोड़
रवि बिश्नोई – 11 करोड़
लियाम लिविंगस्टन – 8.75 करोड़