IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबु धाबी में होना है. इस मिनी ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगनी है. ऑक्शन के बाद कुछ फ्रेंचाइजी बड़े फैसले करने वाली है. इनमें से 3 टीमें तो अपने नए कप्तान का ऐलान कर सकती है. इन फ्रेंचाइजियों का प्रदर्शन पिछले सीजन बहुत ही निराशाजनक रहा था. जिसके कारण ही इस बार बड़े बदलाव भी नजर आ रहे हैं. इनमें से एक फ्रेंचाइजी ने तो पूरी तैयारी भी कर ली है.
1.दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पिछले सीजन अक्षर पटेल को अपना नया कप्तान बनाया था. अच्छी शुरुआत के बाद भी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी. अंत में कप्तान अक्षर पटेल पर कई बड़े सवाल भी खड़े हुए थे. जिसके कारण ही इस सीजन कप्तानी में बदलाव देखने को मिल सकता है. लंबे समय से रिपोर्ट्स आ रहे हैं कि दिल्ली अब केएल राहुल को आईपीएल 2026 के लिए कप्तानी सौंप सकती है. इस सीजन राहुल सलामी बल्लेबाजी भी करते हुए नजर आ सकते हैं.
KEEP CALM & TRUST SHANE WATSON.
— Cricketwood (@thecricketwood) November 17, 2025
I have been telling you guys, Ajinkya Rahane will be a backup opener in the IPL 2026, nothing more.
His captaincy is no more. First column tick ✅
It seems, this year KKR has some exciting plans ready and executing them slowly slowly. pic.twitter.com/UnThF88LH2
2. कोलकाता नाइट राइडर्स
3 बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पिछले सीजन अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी थी. जिसके बाद भी टीम का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा था. इस सीजन से पहले फ्रेंचाइजी बड़े बदलाव करती हुई नजर आ रही है. ऐसे में कप्तानी को लेकर भी बदलाव देखने को मिल सकता है. मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण चक्रवर्ती और रिंकू सिंह में से किसी एक को आईपीएल 2026 में कप्तानी सौंपी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: PAK vs SL: T20 में टेस्ट खेलते हुए नजर आए बाबर आजम, स्लो बल्लेबाजी देख फैंस को आया गुस्सा
3. राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने कप्तान संजू सैमसन को ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड कर दिया है. ऐसे में इस टीम को नया कप्तान मिलना तय है. राजस्थान की टीम ने रवींद्र जडेजा को ट्रेड के जरिए अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में फ्रेंचाइजी जडेजा को भी कप्तानी सौंप सकती है. जडेजा ने इस फ्रेंचाइजी से 4 करोड़ कम में ट्रेड को हामी भरी है. ऐसे में उनके लीडरशिप रोल को लेकर संभावना जताई जा रही है. हालांकि इसके टीम के पास कप्तानी को लेकर यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल जैसा विकल्प भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया के साथ हुई बड़ी बेईमानी! क्या आउट थे सेनुरन मुथुसामी?










