IPL 2023, MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे क्वालिफायर में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से मात दे दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 240 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। टीम को यहां तक पहुंचाने में शुभमन गिल के शतक के अलावा साई सुदर्शन ने भी दमखम दिखाया और 43 रन बनाए। उनकी इस पारी की राशिद खान ने भी जमकर तारीफ की है।
वे टीम इंडिया के लिए बनेंगे शानदार खिलाड़ी- राशिद खान
गुजरात टाइटंस के मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान ने साई सुदर्शन को भारतीय टीम का भविष्य बताया है और उनके टेलेंट और मेहनत पर भरोसा जताया है। गुजरात टाइटंस के पॉडकास्ट पर बात करते हुए राशिद ने कहा कि ‘साई सुदर्शन एक अविश्वसनीय खिलाड़ी है, वह गुजरात टाइटंस समेत टीम इंडिया के लिए भविष्य में एक शानदार खिलाड़ी बनने वाला है।’
राशिद खान ने आगे कहा, ‘मेरे अनुसार मैंने उसके बारे में जो कुछ भी देखा है, वह सिर्फ इस साल नहीं खेला है। पिछले साल भी जब हमने उसे नेट्स में देखा, जिस तरह से वह बल्लेबाजी करता है उसकी मानसिकता, उसकी तैयारी, उसकी मेहनत, वह सबसे अलग है। अगले कुछ सालों में वह टीम इंडिया के लिए एक अहम खिलाड़ी बनेगा।’
साई सुदर्शन का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी साई सुदर्शन ने इस आईपीएल में टीम के लिए सिर्फ 7 ही मुकाबले खेले हैं लेकिन जब भी उन्हें बुलाया गया है तब उन्होंने बढ़िया परफॉर्मेंस दी है। सुदर्शन ने अब तक 7 पारियों में 266 रन बनाए हैं। वे टीम में किसी भी पोजिशन पर खेल लेते हैं। सुदर्शन ने इस दौरान 25 चौके और 6 छक्के भी जड़े हैं।


 
 










