IPL 2023: आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स पहुंच गई है। 26 मई को दूसरे क्वालिफायर में यह फैसला हो जाएगा कि फाइनल में जाने वाला दूसरी टीम कौन सी है। दूसरा क्वालिफायर मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने गुजरात टाइटन्स के स्टार गेंदबाज राशिद खान और मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की है।
हरभजन सिंह ने राशिद की तारीफ में बड़ी बात कही
हरभजन सिंह ने राशिद खान की जमकर तारीफ की। उन्होंने राशिद को लेकर कहा कि वह एक अलग ही लीग के खिलाड़ी हैं। वह लगातार विकेट ले रहे हैं और रन भी बना रहे हैं, साथ ही वह एक गन (बेहतरीन) फील्डर है, और जब भी कप्तान हार्दिक उपलब्ध नहीं होता है तो वह गुजरात का नेतृत्व भी करते हैं।
राशिद को पाकर भाग्यशाली है गुजरात
हरभजन सिंह ने आगे कहा कि राशिद ने गुजरात के लिए सब कुछ किया है और उत्कृष्टता प्राप्त की है। राशिद जैसे खिलाड़ी को अपनी टीम में पाकर गुजरात टाइटन्स असाधारण रूप से भाग्यशाली हैं।’
शमी के पास शानदार सीम पोजीशन है
हरभजन सिंह ने इसी टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ‘शमी एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें हर टीम अपने पास देखना चाहती है। वह नई गेंद का अच्छा गेंदबाज है। डेथ ओवरों में तेज यॉर्कर फेंकते हैं। उनके पास एक शानदार सीम पोजीशन है और स्विंग होने पर वह एक अलग ही गेंदबाज बन जाते हैं।’
राशिद-शमी का इस सीजन प्रदर्शन
आपको बता दें कि इस सीजन राशिद और शमी ने गुजरात के लिए कमाल किया है। मोहम्मद शमी 15 मैचों में सबसे ज्यादा 26 विकेट चटका चुके हैं, जबकि राशिद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 25 विकटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इन्हीं गेंदबाजों के दम पर गुजरात की टीम फाइनल से महज 1 कदम दूर है, जबकि दूसरी बार ट्रॉफी जीतने से 2 कदम बाकी हैं।










