Indian Womens Team Squad: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में सिलेक्टर्स ने कुल 15 सदस्यीय टीम चुनी है. शेफाली वर्मा को वनडे वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और उनकी टी-20 टीम में भी वापसी हुई है. वहीं, अमनजोत कौर को भी टीम में रखा गया है. वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी भी सिलेक्टर्स का भरोसा जीतने में सफल रही हैं.
टीम इंडिया का हुआ ऐलान
श्रीलंका से पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भिड़ने के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. शेफाली वर्मा की लगभग छह महीने बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है. शेफाली ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 12 जुलाई 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. वहीं, एकदिवसीय वर्ल्ड कप में बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन करने वालीं अमनजोत कौर को भी टी-20 टीम में जगह दी गई है.
19 वर्षीय स्पिनर वैष्णवी शर्मा और जी कमिलनी को पहली बार टी-20 टीम का बुलावा आया है. हाल ही में शादी टूटने के बावजूद स्मृति मंधाना इस सीरीज में बल्ले से रंग जमाती हुई दिखाई देंगी. मंधाना को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 21 दिसंबर से होना है. पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाना है. वहीं, दूसरे मैच की मेजबानी भी विशाखापट्टनम ही करेगा, जो 23 दिसंबर को खेला जाना है. तीसरा टी-20 मैच 26 दिसंबर को होना है. वहीं, चौथे मुकाबला 28 दिसंबर को तिरुवनन्तपुरम में खेला जाएगा, जबकि लास्ट मैच 30 दिसंबर को खेला जाना है. वनडे विश्व कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम पहली बार मैदान पर उतरेगी.










