---विज्ञापन---

क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए इंडियन वुमेंस क्रिकेट टीम का ऐलान, इस मैच विनर को मिला WPL 2026 में रिकॉर्डतोड़ परफॉर्मेंस का ईनाम

India Women Tour Of Australia ODI And T20I Squad Announced: ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए बीसीसीआई ने इंडियन वुमेंस क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. भारत की महिला खिलाड़ी वहां 3 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगे. वुमेंस प्रीमियर लीग में परफॉर्मेंस की बदौलत कई प्लेयर्स को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 18, 2026 09:07
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

India Women Tour Of Australia ODI And T20I Squad Announced: बीसीसीआई ने शनिवार 17 जनवरी 2026 की शाम को ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय महिला वनडे और टी-20 इंटरनेशनल टीमों का ऐलान कर दिया है. ऑफ-स्पिनर श्रेयंका पाटिल और बल्लेबाज भारती फुलमाली की टी20आई टीम में वापसी हुई है, जबकि विकेटकीपर जी कमलिनी और बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है.

श्रेयंका को मिला ईनाम

श्रेयंका ने हाल ही डब्ल्यूपीएल 2026 के एक मुकाबले में गुजरात जायंट्स के खिलाफ पहली बार 5 विकेट हॉल लिया था. वो इस अचीवमेंट को हासिल करने वाली टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं. इस यंग ऑफ स्पिनर ने ये करिश्मा 23 साल और 169 दिन की उम्र में किया. इसकी बदौलत भारतीय टी-20 टीम में उनकी वापसी हुई. गौरतलब है कि पिछले साल वो चोट की वजह से कॉम्पिटिटिव से दूर थीं.

---विज्ञापन---

हरलीन T20I टीम से बाहर

काशवी गौतम को भी 15 मेंबर्स की वनडे टीम में शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है. वनडे टीम का हिस्सा रहीं हरलीन देओल को 16 मेंबर्स की टी20आई टीम से बाहर कर दिया गया है. दोनों टीमों की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना वाइस कैप्टन होंगी.

टेस्ट टीम का ऐलान नहीं हुआ

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 15 फरवरी से 1 मार्च 2026 के बीच इस व्हाइट-बॉल टूर के दौरान 3 टी20 इंटरनेशल और उतने ही वनडे मुकाबले खेलेगी, जबकि एक टेस्ट मैच 6 से 9 मार्च तक पर्थ में खेला जाएगा. टेस्ट टीम का ऐलान बीसीसीआई की तरफ से बाद में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- तू ही दिल, तू ही मेरी जां…कौन हैं गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर की फीमेल लाइफ पार्टनर?

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला T20I टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरानी, ​​वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, भारती फुलमाली, श्रेयंका पाटिल.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला ODI टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरानी, ​​वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), काशवी गौतम, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल

यह भी पढ़ें- ICC के जिस अधिकारी संजोग गुप्ता को बांग्लादेश ने नहीं दिया वीजा, कितनी है वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी ताकत?

T20I मैचों का शेड्यूल

पहला T20I: 15 फरवरी 2026, सिडनी
दूसरा T20I: 19 फरवरी 2026, कैनबरा
तीसरा T20I: 21 फरवरी 2026, एडिलेड

ODI मैचों का शेड्यूल

पहला ODI: 24 फरवरी 2026, ब्रिसबेन
दूसरा ODI: 27 फरवरी 2026, होबार्ट
तीसरा ODI: 1 मार्च 2026, होबार्ट

टेस्ट मैच का शेड्यूल

इकलौता टेस्ट: 6 मार्च से पर्थ में शुरू होगा

First published on: Jan 18, 2026 08:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.