---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND-W vs PAK-W: 12-0 हुई स्कोर लाइन… भारत की बेटियों ने पाकिस्तान को चटाई धूल, दीप्ति-क्रांति ने लूटी महफिल

IND-W vs PAK-W: महिला वनडे विश्व कप में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी जीत का स्वाद चख लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने 88 रनों से मैदान मारा. दीप्ति शर्मा ने कहर बरपाते हुए तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि क्रांति गौड़ ने भी 3 विकेट चटकाए.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 5, 2025 23:17
IND-W vs PAK-W

IND-W vs PAK-W: वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ देश की बेटियों का शानदार रिकॉर्ड जारी है. कोलंबो के मैदान पर खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 12वीं बार धूल चटाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 247 रन बनाकर ऑलआउट हुई. टीम की ओर से हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. हालांकि, इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 159 रन बनाकर ढेर हो गई. गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने कहर बरपाते हुए तीन विकेट झटके, जबकि क्रांति गौड़ ने भी सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वर्ल्ड कप में यह भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत है.

पाकिस्तान ने किया सरेंडर

248 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. मुनीबा अली सिर्फ 2 रन बनाकर चलती बनीं. इसके बाद सदाफ शमास भी 6 रन बनाकर आउट हुईं. आलिया रियाज भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और 2 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. 26 के स्कोर पर 3 विकेट खोकर मुश्किल में दिख रही पाकिस्तान टीम की पारी को सिदरा अमीन और नतालिया परवेज ने संभाला और चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.

ये भी पढ़ें: रोहित-कोहली को मिला BCCI से आखिरी अल्टीमेटम? वनडे करियर बचाने के लिए अब करना होगा यह काम!

---विज्ञापन---

नतालिया को क्रांति ने आउट करते हुए इस साझेदारी का अंत किया. इसके बाद टीम की बैटर्स के बीच पवेलियन लौटने की होड़ से मच गई और देखते ही देखते पूरी टीम 159 रन बनाकर ढेर हो गई. गेंदबाजी में भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट अपनी झोली में डाले, जबकि क्रांति ने सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए. स्नेह राणा ने भी 2 विकेट निकाले.

टीम इंडिया ने बनाए 247 रन

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. स्मृति मंधाना बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और 32 गेंदों का सामना करने के बाद 23 रन बनाकर चलती बनीं. वहीं, प्रतिका रावल भी अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहीं और 37 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अपनी बैटिंग से फैन्स को खासा निराश किया.

हरमन 34 गेंदों का सामना करने के बाद बेहद खराब शॉट खेलकर 19 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं, हरलीन देओल 46 रन बनाने के बाद बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठीं. जेमिमा रोड्रिग्स भी अच्छी शुरुआत करने के बाद 32 रन बनाकर चलती बनीं. दीप्ति शर्मा ने 33 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया. अंतिम ओवरों में ऋचा घोष ने सिर्फ 20 गेंदों पर 35 रनों की तेज तर्रार पारी खेलते हुए टीम को 247 रनों पर पहुंचाया.

First published on: Oct 05, 2025 11:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.