T20 Blind World Cup 2025: भारत की बेटियों ने एक बार फिर देश का नाम रोशन कर दिया है. भारतीय टीम ने महिला ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप 2025 के खिताब पर कब्जा जमा लिया है. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने नेपाल को 7 विकेट से हराते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया.
नेपाल ने खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम के सामने 115 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम ने सिर्फ 12.1 ओवर में हंसते-खेलते हुए हासिल कर लिया. पूरे टूर्नामेंट में भारत का दबदबा रहा और टीम ने बिना कोई मैच हारे वर्ल्ड कप जीता.
टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन
टीम इंडिया ने ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान टीसी दीपिका ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नेपाल की बैटर्स ने इंडियन बॉलर्स के आगे आसानी से घुटने टेक दिए और टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 114 रन ही लगा सकी.
115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से खुला शरिर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. खुला ने सिर्फ 27 गेंदों का सामना करते हुए 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने जमकर चौके-छक्कों की बरसात की. बता दें कि महिला ब्लाइंड टी-20 विश्व कप का आयोजन पहली बार किया गया था.
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चटाई थी धूल
इससे पहले भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से धूल चटाई थी. वहीं, ग्रुप स्टेज में भारत की बेटियों ने पाकिस्तान को भी 8 विकेट से रौंद डाला था. ब्लाइंड टी-20 विश्व कप के पहले संस्करण में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, नेपाल शामिल थे. टूर्नामेंट की शुरुआत 11 नवंबर से हुई थी और शुरुआती कुछ मुकाबले दिल्ली और फिर बेंगलुरु में खेले गए थे. इसके बाद नॉकआउट मैचों की मेजबानी श्रीलंका ने की.










