ईशान किशन भले ही पहले टी-20 मुकाबले में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन वह अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे. ईशान के बल्ले से दो दमदार चौके निकले थे.
IND vs NZ 2nd T20I Live Today Cricket Match Score and Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल किकेट स्टेडियम में खेला जाना है. पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा था. बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह ने धमाकेदार पारी खेली थी, तो गेंदबाज भी अच्छी लय में दिखाई दिए थे. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड आज अपने बॉलर्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.
IND vs NZ 2nd T20I: Weather and Pitch Report
रायपुर के इस मैदान की पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही मदद मिलती है. शुरुआती ओवरों में पिच में नमी होने के कारण तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है. कुछ ओवर्स के बाद पिच बैटिंग के लिए काफी बढ़िया हो जाती है. रायपुर में स्पिनर्स की गेंद भी खूब घूमती है. भले ही आपको दूसरे टी-20 में रनों का अंबार लगता हुआ दिखाई ना दे, लेकिन मैच रोमांचक होगा इस बात की फुल गारंटी है.
IND vs NZ 2nd T20I: Where to Watch Live Streaming on TV and Mobile
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे.वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप जियोहॉटस्टार पर ले सकेंगे.
IND vs NZ 2nd T20I Probable Playing 11
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया था. अभिषेक ने 35 गेंदों में 84 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी. टीम बाएं हाथ के बैटर से इस मुकाबले में भी धांसू प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे.वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप जियोहॉटस्टार पर ले सकेंगे.
नमस्कार, स्वागत है आपका भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में. रायपुर में टीम इंडिया जहां एक तरफ अपनी धांसू फॉर्म को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो कीवी टीम जोरदार पलटवार करना चाहेगी.










