शुभमन गिल के लिए यह दौरा अब तक बल्ले से कुछ खास नहीं रहा है. इस मैच में वह अच्छा प्रदर्शन करके टूर का अंत दमदार अंदाज में जरूर करना चाहेंगे.
IND vs AUS 5th T20I Live Cricket Score and Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी और पांचवां टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला आज गाबा के मैदान पर खेला जाना है. भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. टीम इंडिया की निगाहें ब्रिस्बेन में सीरीज को अपने नाम करने पर होंगी. चौथे टी-20 में टीम के बॉलर्स का प्रदर्शन कमाल का रहा था. खासतौर पर वॉशिंगटन सुंदर कंगारू बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए थे.
हालांकि, टीम के बल्लेबाजों को पांचवें टी-20 में अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा. दूसरी ओर, कंगारू टीम सीरीज का अंत बराबरी पर करना चाहेगी. जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड जैसे प्लेयर्स के ना खेलने की वजह से पिछले दो टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम थोड़ी कमजोरी दिखाई दी है.
IND vs AUS 5th T20I Match Playing XI
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल/संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे/नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह/हर्षित राणा.
India vs Australia Gabba Weather
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में बारिश होने की संभावना 25 प्रतिशत है. माना जा रहा है कि बारिश मैच के दौरान एक या दो बार खलल डाल सकती है.
IND vs AUS 5th T20I: When and Where to Watch Live Streaming
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पांचवें टी-20 मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकेंगे. वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का मजा आप JioHotstar ऐप पर ले सकेंगे.
बुमराह क्या इतिहास लिखेंगे जान लीजिए थोड़ा.
Jasprit Bumrah गाबा में लिखेंगे नया इतिहास! एक विकेट लेते ही बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. पढ़िए.
साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले आई टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, Rishabh Pant फिर चोटिल, मैदान से जाना पड़ा बाहर
अभिषेक शर्मा का बल्ला पिछले दो मैच में नहीं चला है. ऐसे में आज फैन्स को उनसे एक धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
कैसी रहेगी गाबा की पिच. पढ़िए.
IND vs AUS: गाबा में होगी चौके-छक्कों की बरसात या गेंदबाजों का होगा राज, जानिए कैसा रहेगा पिच का हाल
नमस्कार, स्वागत है आपका भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के लाइव ब्लॉग में. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम आज सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.










