आखिर में जीत बारिश ही हुई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पांचवां टी-20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है. हालांकि, टीम इंडिया ने अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और टी-20 सीरीज को जीत लिया है. सूर्या एंड कंपनी ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.
IND vs AUS 5th T20I Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पांचवां टी-20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. लगातार होती झमाझम बारिश की वजह से 4.5 ओवर के आगे का खेल नहीं हो सका.
बारिश के चलते खेल रुकने के समय तक टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 52 रन लगाए थे. हालांकि, बिजली गिरने की आशंका के चलते पहले मैच को रोका गया और फिर बाद में तेज बारिश शुरू हो गई. भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.
सीरीज का पांचवां टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला रद्द होने की कगार पर पहुंच गया है. जल्द ही मैच को रद्द करने का ऐलान किया जा सकता है.
लीजिए एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है. मैच के दोबारा जल्दी शुरू होने के आसार बेहद कम नजर आ रहे हैं. फिर भी उम्मीद कीजिए कि बारिश जल्द थम जाए.
गाबा से अच्छी खबर आई है कि बारिश अब पूरी तरह से थम गई है. अब अगर सबकुछ सही रहा तो जल्द ही मैच शुरू हो सकता है.
गाबा में अब बारिश और तेज हो गई है. मैच दोबारा जल्द शुरू होने के आसार बेहद कम नजर आ रहे हैं. उम्मीद बस यह कीजिए कि ओवरों में कटौती ना की जाए. फैन्स के चेहरे उतरने लगे हैं.
गाबा में अब बारिश शुरू हो गई है. यानी यह मुकाबला अभी जल्द तो शुरू होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. बस दुआ कीजिए कि ओवरों में कटौती ना हो.
बताया जा रहा है गाबा स्टेडियम के आसपास बिजली गिरने का खतरा है और इसी कारण प्लेयर्स के साथ-साथ सभी फैन्स को भी ऐसी जगह खड़ा होने की सलाह दी गई है जहां पर छत मौजूद हो.
गाबा में अचानक मैच रुक गया है. सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम लौट गए हैं. शायद बिजली कड़कने की वजह से मुकाबले को रोका गया है. 4.5 ओवर के बाद टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 52 रन लगाए हैं.
4 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 47 रन लग चुके हैं. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरज रहा है. गिल 27 और अभिषेक 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को पांचवें और आखिरी मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत मिली है. 3 ओवर के बाद भारत ने बिना विकेट गंवाए 35 रन बना लिए हैं. उपकप्तान शुभमन गिल 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शुरू हो चुका है. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा क्रीज पर उतरे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर बेन ड्वारशुइस डाल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: मिचेल मार्श, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, जेवियर बार्टले, नाथन एलिस, एडम जम्पा.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
भारतीय टीम इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. तिलक वर्मा को आराम दिया गया है और उनकी जगह पर रिंकू सिंह को मौका मिला है.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.
गाबा में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 में से 8 मैचों में मैदान मारा है. यान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला यहां पर ज्यादा फायदेमंद साबित होता रहा है.
अब से थोड़ी देर में उछलेगा टॉस का सिक्का. गाबा में टॉस अहम किरदार निभा सकता है, क्योंकि नमी होने के कारण यहां पर तेज गेंदबाजों को पिच से अच्छी खासी मदद मिलती है. कप्तान सूर्यकुमार का रिकॉर्ड टॉस जीतने में बेहद खराब रहा है.
शुभमन गिल के लिए यह दौरा अब तक बल्ले से कुछ खास नहीं रहा है. इस मैच में वह अच्छा प्रदर्शन करके टूर का अंत दमदार अंदाज में जरूर करना चाहेंगे.
बुमराह क्या इतिहास लिखेंगे जान लीजिए थोड़ा.
Jasprit Bumrah गाबा में लिखेंगे नया इतिहास! एक विकेट लेते ही बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. पढ़िए.
साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले आई टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, Rishabh Pant फिर चोटिल, मैदान से जाना पड़ा बाहर
अभिषेक शर्मा का बल्ला पिछले दो मैच में नहीं चला है. ऐसे में आज फैन्स को उनसे एक धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
कैसी रहेगी गाबा की पिच. पढ़िए.
IND vs AUS: गाबा में होगी चौके-छक्कों की बरसात या गेंदबाजों का होगा राज, जानिए कैसा रहेगा पिच का हाल
नमस्कार, स्वागत है आपका भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के लाइव ब्लॉग में. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम आज सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.










