India vs Kuwait: हांगकांग सिक्सेस 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के कारण 2 रनों से हराया. दूसरे मैच में भारत को कुवैत की टीम ने 27 रनों से हराकर टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया. भारतीय टीम की हार के कारण कुवैत और पाकिस्तान ने पूल सी से अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया. वहीं कप्तान दिनेश कार्तिक की बड़ी गलती के कारण सितारों से सजी टीम इंडिया पहले राउंड से ही मुख्य टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
दिनेश कार्तिक से हो गई बड़ी गलती
कप्तान दिनेश कार्तिक ने प्लेइंग 11 चुनने में ही बड़ी गलती कर दी. उन्होंने 3 बल्लेबाजों को मौका दिया. अंत में यही सबसे बड़ी गलती साबित हुई. 4 ओवर खत्म होने के बाद कुवैत की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 51 रन ही बनाए थे. वहीं आखिरी 2 ओवर में 55 रन बन गए. दिनेश कार्तिक ने अपने ओवर में 23 रन दिए तो वहीं प्रियांक पांचाल ने 32 रन लुटा दिए. इस दौरान यासिन पटेल ने 14 गेंदों में 58 रन ठोक दिए. अंत में भारत ये मुकाबला 27 रनों से हार गया. गेंदबाजी के दौरान हुई गलती को भारत बल्लेबाजी में सुधार नहीं सका. रोबिन उथप्पा ने जहां अपना खाता भी नहीं खोल सके, तो वहीं कप्तान दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 8 रन ही बनाए. ज्यादा बल्लेबाज खिलाने का फैसला भारत को उल्टा पड़ गया.
i saw dinesh karthik bowl at the hong kong sixes today. i truly have seen everything. (but then again if he can help rcb win a trophy by being a mentor then he can do anything) pic.twitter.com/JEo1IJjvGf
— ridz (@filmkirbys) November 8, 2025
ये भी पढ़ें: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के बाद ICC ने किया ऐतिहासिक फैसला, 2029 में दिखेगा अलग नजारा
पाकिस्तान को मिला बड़ा फायदा
भारत के खिलाफ मिली करीबी हार के बाद पाकिस्तान की टीम ने कुवैत को हराया था. जिसके कारण ही पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान ने दूसरे नंबर पर खत्म किया. वहीं नेट रन रेट के कारण भारत 2 ही अंको के साथ आखिरी पायदान पर रहा. टीम इंडिया का प्रदर्शन पहले मैच में भी अच्छा नहीं रहा था. टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम बॉल राउंड खेल रही है. जहां पर टूर्नामेंट से बाहर हो गई सभी चारों टीमें आपस में भिड़ रही है. जहां पर भी भारत को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के इतिहास में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, इस छोटी टीम से हार गई टीम इंडिया










