IND-W vs SL-W Live Streaming: महिला वनडे विश्व कप का आगाज 30 सितंबर से होने जा रहा है. इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं. टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में हरमनप्रीत एंड कंपनी की भिड़ंत श्रीलंका के साथ होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेली थी.
इस सीरीज में भले ही टीम को हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन बैटर्स और बॉलर्स का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था. इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड को वनडे और टी-20 दोनों में धूल चटाई थी. खासतौर पर कंगारू टीम के खिलाफ स्मृति मंधाना ने 3 मैचों में 300 रन ठोकते हुए जमकर महफिल लूटी थी. वहीं, गेंदबाजी में क्रांति गौड़ का जादू सिर चढ़कर बोला था.
जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी. टीम का बैटिंग ऑर्डर जबरदस्त फॉर्म में है. स्मृति मंधाना गजब की फॉर्म में है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में बल्ले से जमकर धमाल मचाया था. मंधाना ने दो शतक और एक अर्धशतक ठोका था. कप्तान हरमनप्रीत कौर और प्रतिका रावल ने भी अपनी बैटिंग से खासा प्रभावित किया है. दीप्ति शर्मा लगातार बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऋचा घोष ने बतौर फिनिशर टीम इंडिया के लिए धांसू खेल दिखाया है.
ये भी पढ़ें: नो हैंडशेक, ट्रॉफी पर बवाल… ये रहे Asia Cup 2025 के 5 सबसे बड़े विवाद
गेंदबाजी में क्रांति गौड़ अपनी बॉलिंग से इम्प्रेस करने में सफल रही हैं. रेणुका सिंह टीम को शुरुआती ओवरों में विकेट निकालने की काबिलियत रखते हैं. वहीं, स्पिन विभाग में राधा यादव, स्नेह राणा ने बढ़िया प्रदर्शन करके दिखाया है. हालांकि, अरुंधति रेड्डी वॉर्मअप मैच में बुरी तरह से इंजर्ड हो गई थीं, जिसके बाद अब टूर्नामेंट में खेलेंगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा.
IND-W vs SL-W मैच कब खेला जाएगा?
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का पहला मैच 30 सितंबर को खेला जाएगा.
IND-W vs SL-W मैच कहां खेला जाएगा?
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND-W vs SL-W मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख पाएंगे?
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 के पहले मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे.
IND-W vs SL-W मैच की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 के पहले मैच की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोहॉटस्टार पर देख पाएंगे. बस आपके पास जियो का नंबर होना चाहिए और उसमें रिचार्ज होने पर आप इस इस मैच और पूरे वर्ल्ड कप का मजा फ्री में ले पाएंगे.