---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND W vs SL W Highlights: भारत ने 59 रनों से जीता मुकाबला, मिली विश्व कप की पहली जीत

India W vs Sri Lanka : आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की आज से शुरुआत हो चुकी है. जहां पर ओपनिंग मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम आमने-सामने हुए. भारत ने इस मैच को जीता और शानदार आगाज किया.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Oct 1, 2025 00:04

India Women vs Sri Lanka Women Live score Updates: बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में आज से आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में होस्ट भारतीय टीम पड़ोसी देश श्रीलंका के आमने-सामने हुए थे. इस मैच को भारत ने जीता और विश्व कप में शानदार आगाज किया.

नीचे पढ़ें मैच से अपडेट

---विज्ञापन---

ये भी पढें: सोनी लिव को अब भूल जाइए! ऐसे फ्री में उठा पाएंगे IND-W vs SL-W मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा

---विज्ञापन---

ये भी पढें: IND vs SL: जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, World Cup के ओपनिंग मैच में संभावित प्लेइंग 11, मौसम-पिच रिपोर्ट भी आई सामने

00:02 (IST) 1 Oct 2025
IND-W vs SL-W Live Score: भारत ने 59 रनों से जीता मुकाबला

भारत ने श्रीलंका को 59 रनों से हराकर पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया. 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम 45.4 ओवर में 211 रनों पर सिमट गई.

23:24 (IST) 30 Sep 2025
अचिनी कुलसुरिया

अचिनी कुलसुरिया 31 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गई हैं. श्रीलंका को जीत के लिए 24 गेंदों में 70 रन चाहिए.

23:17 (IST) 30 Sep 2025
IND-W vs SL-W Live Score: सुगंधिका कुमारी हुईं आउट

सुगंधिका कुमारी 19 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गई हैं.

22:55 (IST) 30 Sep 2025
IND-W vs SL-W Live Score: निलाक्षी क्लीन बोल्ड

स्नेह राणा ने निलाक्षी डि सिल्वा को क्लीन बोल्ड करते हुए श्रीलंका की आखिरी उम्मीद को भी खत्म कर दिया है। सात विकेट गिर चुके हैं और अब टीम इंडिया की जीत लगभग यहां से पक्की नजर आ रही है।

22:29 (IST) 30 Sep 2025
IND-W vs SL-W Live Score: दीप्ति ने दिलाई एक और सफलता

दीप्ति शर्मा ने टीम इंडिया को एक और बड़ी सफलता दिला दी है। अनुष्का सिर्फ 6 रन बनाकर चलती बनी हैं। टीम इंडिया ने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।

22:20 (IST) 30 Sep 2025
IND-W vs SL-W Live Score: कविशा चलीं पवेलियन

कविशा दिलहरी को दीप्ति शर्मा ने 10 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। श्रीलंका की आधी टीम अब पवेलियन लौट गई है। भारतीय टीम ने अब जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।

22:06 (IST) 30 Sep 2025
IND-W vs SL-W Live Score: मुश्किल में श्रीलंका

विशमी को 11 रन के स्कोर पर अमनजोत कौर ने पवेलियन की राह दिखा दी है। श्रीलंका की पारी अब लड़खड़ाती हुई दिख रही है। टीम इंडिया के हाथ चौथी सफलता लग गई है।

22:00 (IST) 30 Sep 2025
IND-W vs SL-W Live Score: श्रीलंका को लगा तीसरा झटका

हर्षिता समाराविक्रमा को 29 रनों के स्कोर पर श्री चरणी ने पवेलियन की राह दिखा दी है। श्रीलंका ने 103 रनों के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया है।

21:52 (IST) 30 Sep 2025
IND-W vs SL-W Live Score: 21 ओवर बाद श्रीलंका 99/2

21 ओवर का खेल हो चुका है। श्रीलंका ने 99 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। हर्षिता समाराविक्रमा 28 रनों पर पहुंच गई हैं, जबकि विशमी 7 रन बनाकर खेल रही हैं।

21:28 (IST) 30 Sep 2025
IND-W vs SL-W Live Score: अटापट्टू क्लीन बोल्ड

चमारी अटापट्टू को 43 रनों के स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने क्लीन बोल्ड कर दिया है। श्रीलंका को दूसरा झटका लग गया है।

21:08 (IST) 30 Sep 2025
IND-W vs SL-W Live Score: 10 ओवर बाद श्रीलंका 49/1

10 ओवर के बाद श्रीलंका के स्कोर बोर्ड पर 49 रन लग गए हैं। कप्तान अटापट्टू अच्छी लय में दिखाई दे रही हैं और 17 पर पहुंच गई हैं। भारतीय टीम को एक या दो विकेट जल्द निकालने होंगे।

21:00 (IST) 30 Sep 2025
IND-W vs SL-W LIVE Score: हसीना लौटीं पवेलियन

हसीना परेरा को 14 रनों के स्कोर पर क्रांति गौड़ ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। टीम इंडिा के हाथ पहली सफलता लग गई है।

20:50 (IST) 30 Sep 2025
IND-W vs SL-W Live Score: श्रीलंका की सधी हुई शुरुआत

श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही है। टीम ने 6 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 26 रन लगा दिए हैं। भारतीय टीम को जल्द पहले विकेट चटकाना होगा। हसीना परेरा 10 और कप्तान अटापट्टू 13 रन बनाकर खेल रही हैं।

20:02 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: श्रीलंका को मिला 270 रनों का लक्ष्य

भारत ने47 ओवर में 269 रन बनाए हैं. श्रीलंका को जीत के लिए 47 ओवर में 270 रन बनाने हैं. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 53 और अमनजोत कौर ने 57 रनों की पारी खेली.

19:35 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: भारत को लगा सातवां झटका

अमनजोन 56 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हो गई हैं. उन्होंने भारत के लिए मुश्किल समय में शानदार बल्लेबाजी की.

19:22 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: बारिश की वजह से रुका खेल

बारिश की वजह से कुछ दिनों के लिए खेल रुक गया था. हालांकि अब फिर से शुरू हो चुका है.

19:16 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: बारिश की वजह से रुका खेल

बारिश की वजह से खेल रुक गया है. 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 210/6 है.

19:12 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: अमनजोत ने जड़ा अर्धशतक

अमनजोत ने 46 गेंदों में 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही है. उन्होंने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा कर कमाल कर दिया.

19:10 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: 200 के पार पहुंची टीम इंडिया

भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. 39.1 ओवर में स्कोर 205/6 है. अमनजोत 47.1और दीप्ति 36 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.

18:45 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: दीप्ति-अमनजोत के भरोसे टीम इंडिया

भारतीय टीम ने 2 ओवर के अंदर 4 विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने पारी संभाली है. 33 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए हैं.

18:32 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W LIVE: लड़खड़ाई टीम इंडिया की पारी

भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 30 ओवरों में 144 रन बनाए हैं. फिलहाल टीम इंडिया के लिए अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा मैदान पर नजर आ रही है.

18:16 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: मुश्किल में है टीम इंडिया

भारतीय टीम ने पिछले 2 ओवरों में 4 विकेट गंवा दिए हैं. जिसके कारण ही टीम ने 28 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 125 रन बनाए हैं. भारतीय टीम के लिए अब 200 रनों का स्कोर सपना नजर आ रहा है.

18:12 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live Score: 1 ओवर में भारत ने गंवाए 3 विकेट

भारतीय टीम ने 26वें ओवर में 3 विकेट गंवा दिया. हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्स के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी पवेलियन लौट गई हैं. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 26 ओवरों में 122 रन बनाए हैं.

18:07 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: टीम इंडिया को लगा बैक टू बैक झटका

भारतीय टीम अब बड़ी मुश्किल में नजर आ रही है. हरलीन देओल 48 रन बनाकर आउट हुईं तो अगली ही गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई. रनवीरा ने भारतीय टीम के होश उड़ा दिए हैं.

18:03 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: हरलीन देओल ने दिखाई तेजी

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी हरलीन देओल ने अब रन बनाने में तेजी दिखाई है. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए हैं.

17:55 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: हरमनप्रीत को मिला अच्छा स्टार्ट

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मैच में अच्छा स्टार्ट मिला है. हरमन पहली गेंद से ही आक्रामक बल्लेबाजी कर रही हैं. टीम इंडिया ने 23 खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं.

17:40 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका

भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज अब पवेलियन लौट गई हैं. सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल 37 रन बनाकर रनवीरा का शिकार बनी हैं. 20 ओवरों के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए हैं.

17:30 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: हरलीन देओल ने लय में की वापसी

भारतीय बल्लेबाजों ने अब धीरे-धीरे रन गति में तेजी दिखाई है. खासकर हरलीन देओल अब बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रही हैं. जिसके कारण ही 18 ओवर में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं.

17:21 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: हरलीन-प्रतिका को दिखानी होगी तेजी

भारतीय टीम ने 15 ओवर खत्म होने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 52 रन ही बनाए हैं. प्रतिका रावल और हरलीन देओल दोनों ही बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रही हैं.

17:08 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: धीमा खेल रही है भारतीय टीम

बारिश के बाद दोबारा खेल शुरू हो चुका है, जहां पर टीम इंडिया बहुत ही धीमी बल्लेबाजी करती हुई नजर आ रही है. प्रतिका या हरलीन में से किसी एक को अब बड़े शॉट खेलने होंगे.

17:02 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: गुवाहाटी में दोबारा शुरू हो गया खेल

बारिश के कारण 10 ओवर के बाद मैच रुक गया था. अब बारिश रुकने के कारण खेल दोबारा हो गया है. 10 ओवर के बाद टीम इंडिया 1 विकेट गंवाकर 43 रन बना चुकी है. प्रतिका रावल और हरलीन देओल मैदान पर नजर आ रही है.

16:56 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live Score: 5 बजे दोबारा शुरू होगा खेल

भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा मुकाबला दोबारा 5 बजे शुरू होगी. बारिश रुक गई और ग्राउंड स्टाफ ने कवर्स हटा दिए हैं. हालांकि अब मुकाबला 50 ओवर के बजाय 48-48 ओवर का होने वाला है.

16:49 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: गुवाहाटी में फिर हट रहे हैं कवर

असम के गुवाहाटी में अब एक बार फिर से बारिश रुक गई है. जिसके कारण मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं. जल्द ही दोबारा खेल की शुरुआत हो सकती है.

16:29 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live Score: दोबारा शुरू हो गई बारिश

गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब दोबारा बारिश शुरू हो गई है. जिसके कारण ही अब मैच स्टार्ट होने में और ज्यादा देरी हो सकती है.

16:15 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: कितने बजे फिर शुरू होगा मैच?

गुवाहाटी में फिलहाल बारिश रूक गई है. जिसके कारण ही अब 4:35 मिनट पर दोबारा खेल शुरू होगा. टीम इंडिया के लिए प्रतिका रावल और हरलीन देओल मैदान पर उतरने वाली हैं.

16:04 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live Score: गुवाहाटी में रुक गई है बारिश

बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में अब बारिश रुक गई है, लेकिन आसमान में काले बादल अभी भी छाए हुए हैं. जिसके कारण ही मैच दोबारा शुरू होने में अभी भी देरी हो रही है.

15:45 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: बारिश के कारण रूका मैच

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का ओपनिंग मुकाबला श्रीलंका और भारत के बीच खेला जा रहा है. जहां पर टीम इंडिया ने 10 ओवर के बाद 1 विकेट गंवाकर 43 रन बनाए हैं. हालांकि उसके बाद बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण ही मैच बीच में रुका हुआ है.

15:35 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live Score: टीम इंडिया ने की मैच में वापसी

स्मृति मंधाना का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम ने मैच में कमबैक किया है. प्रतिका रावल 15 रन तो वहीं हरलीन देओल 13 रन बनाकर खेल रही हैं. टीम इंडिया 8 ओवरों के बाद 1 विकेट गंवाकर 36 रन बना चुकी है.

15:23 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: श्रीलंका को मिली अच्छी शुरुआत

श्रीलंका की टीम ने 5 ओवर खत्म होने के बाद सिर्फ 19 रन देकर 1 विकेट अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया को मैच में बेहद धीमी शुरुआत मिली है. मंधाना सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गई.

15:18 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: स्मृति मंधाना सस्ते में लौटी पवेलियन

भारतीय टीम को चौथे ही ओवर में बड़ा झटका लगा है. टीम की सुपरस्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सिर्फ 8 रन बनाकर उदेशिका प्रबोधनी का शिकार बनी है. भारत ने 4 ओवर में 18 रन बनाकर 1 विकेट गंवाया है.

15:10 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W LIVE Score: टीम इंडिया को मिली धीमी शुरुआत

भारतीय टीम ने पहले 2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 4 रन बना लिए हैं. प्रतिका रावल का खाता खुल गया है. वहीं स्मृति मंधाना 6 गेंद खेलने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल सकी हैं.

15:04 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W LIVE: भारतीय टीम की पारी हुई शुरू

ओपनिंग मैच में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम की पारी शुरू हो गई है. जहां पर उनके लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल सलामी बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है. श्रीलंका के लिए अचिनी कुलसुरिया पहला ओवर डाल रही हैं.

14:55 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W LIVE Score: कहां लाइव देखें मुकाबला?

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीमें की भिड़ने को तैयार हैं. इस मैच से भारतीय टीम का टूर्नामेंट में सफर शुरू हो रहा है.

यहां पर पढ़ें पूरी खबर:सोनी लिव को अब भूल जाइए! ऐसे फ्री में उठा पाएंगे IND-W vs SL-W मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा

14:42 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W LIVE: श्रीलंका टीम की प्लेइंग 11

चमारी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा.

14:38 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W LIVE Score: टीम इंडिया की प्लेइंग 11

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी.

14:36 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W LIVE: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के ओपनिंग मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

14:14 (IST) 30 Sep 2025
IND W vs SL W Live: आज से शुरु होगा टूर्नामेंट

महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत आज भारत और श्रीलंका के मैच से होने वाली है. टीम इंडिया पर सभी की नजर है और वो पहले ही मैच द्वारा आत्मविश्वास हासिल करने की कोशिश करेंगे. इस मैच की पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित प्लेइंग 11 पर सभी की नजर होगी. बता दें कि ये मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आएगा.

यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs SL: जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, World Cup के ओपनिंग मैच में संभावित प्लेइंग 11, मौसम-पिच रिपोर्ट भी आई सामने

First published on: Sep 30, 2025 02:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.