भारत ने श्रीलंका को 59 रनों से हराकर पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया. 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम 45.4 ओवर में 211 रनों पर सिमट गई.
India Women vs Sri Lanka Women Live score Updates: बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में आज से आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में होस्ट भारतीय टीम पड़ोसी देश श्रीलंका के आमने-सामने हुए थे. इस मैच को भारत ने जीता और विश्व कप में शानदार आगाज किया.
नीचे पढ़ें मैच से अपडेट
ये भी पढें: सोनी लिव को अब भूल जाइए! ऐसे फ्री में उठा पाएंगे IND-W vs SL-W मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा
अचिनी कुलसुरिया 31 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गई हैं. श्रीलंका को जीत के लिए 24 गेंदों में 70 रन चाहिए.
सुगंधिका कुमारी 19 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गई हैं.
स्नेह राणा ने निलाक्षी डि सिल्वा को क्लीन बोल्ड करते हुए श्रीलंका की आखिरी उम्मीद को भी खत्म कर दिया है। सात विकेट गिर चुके हैं और अब टीम इंडिया की जीत लगभग यहां से पक्की नजर आ रही है।
दीप्ति शर्मा ने टीम इंडिया को एक और बड़ी सफलता दिला दी है। अनुष्का सिर्फ 6 रन बनाकर चलती बनी हैं। टीम इंडिया ने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।
कविशा दिलहरी को दीप्ति शर्मा ने 10 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। श्रीलंका की आधी टीम अब पवेलियन लौट गई है। भारतीय टीम ने अब जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।
विशमी को 11 रन के स्कोर पर अमनजोत कौर ने पवेलियन की राह दिखा दी है। श्रीलंका की पारी अब लड़खड़ाती हुई दिख रही है। टीम इंडिया के हाथ चौथी सफलता लग गई है।
हर्षिता समाराविक्रमा को 29 रनों के स्कोर पर श्री चरणी ने पवेलियन की राह दिखा दी है। श्रीलंका ने 103 रनों के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया है।
21 ओवर का खेल हो चुका है। श्रीलंका ने 99 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। हर्षिता समाराविक्रमा 28 रनों पर पहुंच गई हैं, जबकि विशमी 7 रन बनाकर खेल रही हैं।
चमारी अटापट्टू को 43 रनों के स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने क्लीन बोल्ड कर दिया है। श्रीलंका को दूसरा झटका लग गया है।
10 ओवर के बाद श्रीलंका के स्कोर बोर्ड पर 49 रन लग गए हैं। कप्तान अटापट्टू अच्छी लय में दिखाई दे रही हैं और 17 पर पहुंच गई हैं। भारतीय टीम को एक या दो विकेट जल्द निकालने होंगे।
हसीना परेरा को 14 रनों के स्कोर पर क्रांति गौड़ ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। टीम इंडिा के हाथ पहली सफलता लग गई है।
श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही है। टीम ने 6 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर बिना कोई विकेट गंवाए 26 रन लगा दिए हैं। भारतीय टीम को जल्द पहले विकेट चटकाना होगा। हसीना परेरा 10 और कप्तान अटापट्टू 13 रन बनाकर खेल रही हैं।
भारत ने47 ओवर में 269 रन बनाए हैं. श्रीलंका को जीत के लिए 47 ओवर में 270 रन बनाने हैं. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 53 और अमनजोत कौर ने 57 रनों की पारी खेली.
अमनजोन 56 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हो गई हैं. उन्होंने भारत के लिए मुश्किल समय में शानदार बल्लेबाजी की.
बारिश की वजह से कुछ दिनों के लिए खेल रुक गया था. हालांकि अब फिर से शुरू हो चुका है.
बारिश की वजह से खेल रुक गया है. 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 210/6 है.
अमनजोत ने 46 गेंदों में 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही है. उन्होंने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा कर कमाल कर दिया.
भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. 39.1 ओवर में स्कोर 205/6 है. अमनजोत 47.1और दीप्ति 36 रनों पर बल्लेबाजी कर रही हैं.
भारतीय टीम ने 2 ओवर के अंदर 4 विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने पारी संभाली है. 33 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 30 ओवरों में 144 रन बनाए हैं. फिलहाल टीम इंडिया के लिए अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा मैदान पर नजर आ रही है.
भारतीय टीम ने पिछले 2 ओवरों में 4 विकेट गंवा दिए हैं. जिसके कारण ही टीम ने 28 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 125 रन बनाए हैं. भारतीय टीम के लिए अब 200 रनों का स्कोर सपना नजर आ रहा है.
भारतीय टीम ने 26वें ओवर में 3 विकेट गंवा दिया. हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्स के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी पवेलियन लौट गई हैं. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 26 ओवरों में 122 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम अब बड़ी मुश्किल में नजर आ रही है. हरलीन देओल 48 रन बनाकर आउट हुईं तो अगली ही गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई. रनवीरा ने भारतीय टीम के होश उड़ा दिए हैं.
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी हरलीन देओल ने अब रन बनाने में तेजी दिखाई है. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए हैं.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मैच में अच्छा स्टार्ट मिला है. हरमन पहली गेंद से ही आक्रामक बल्लेबाजी कर रही हैं. टीम इंडिया ने 23 खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं.
भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज अब पवेलियन लौट गई हैं. सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल 37 रन बनाकर रनवीरा का शिकार बनी हैं. 20 ओवरों के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए हैं.
भारतीय बल्लेबाजों ने अब धीरे-धीरे रन गति में तेजी दिखाई है. खासकर हरलीन देओल अब बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रही हैं. जिसके कारण ही 18 ओवर में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं.
भारतीय टीम ने 15 ओवर खत्म होने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 52 रन ही बनाए हैं. प्रतिका रावल और हरलीन देओल दोनों ही बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रही हैं.
बारिश के बाद दोबारा खेल शुरू हो चुका है, जहां पर टीम इंडिया बहुत ही धीमी बल्लेबाजी करती हुई नजर आ रही है. प्रतिका या हरलीन में से किसी एक को अब बड़े शॉट खेलने होंगे.
बारिश के कारण 10 ओवर के बाद मैच रुक गया था. अब बारिश रुकने के कारण खेल दोबारा हो गया है. 10 ओवर के बाद टीम इंडिया 1 विकेट गंवाकर 43 रन बना चुकी है. प्रतिका रावल और हरलीन देओल मैदान पर नजर आ रही है.
भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा मुकाबला दोबारा 5 बजे शुरू होगी. बारिश रुक गई और ग्राउंड स्टाफ ने कवर्स हटा दिए हैं. हालांकि अब मुकाबला 50 ओवर के बजाय 48-48 ओवर का होने वाला है.
असम के गुवाहाटी में अब एक बार फिर से बारिश रुक गई है. जिसके कारण मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं. जल्द ही दोबारा खेल की शुरुआत हो सकती है.
गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब दोबारा बारिश शुरू हो गई है. जिसके कारण ही अब मैच स्टार्ट होने में और ज्यादा देरी हो सकती है.
गुवाहाटी में फिलहाल बारिश रूक गई है. जिसके कारण ही अब 4:35 मिनट पर दोबारा खेल शुरू होगा. टीम इंडिया के लिए प्रतिका रावल और हरलीन देओल मैदान पर उतरने वाली हैं.
बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में अब बारिश रुक गई है, लेकिन आसमान में काले बादल अभी भी छाए हुए हैं. जिसके कारण ही मैच दोबारा शुरू होने में अभी भी देरी हो रही है.
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का ओपनिंग मुकाबला श्रीलंका और भारत के बीच खेला जा रहा है. जहां पर टीम इंडिया ने 10 ओवर के बाद 1 विकेट गंवाकर 43 रन बनाए हैं. हालांकि उसके बाद बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण ही मैच बीच में रुका हुआ है.
स्मृति मंधाना का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम ने मैच में कमबैक किया है. प्रतिका रावल 15 रन तो वहीं हरलीन देओल 13 रन बनाकर खेल रही हैं. टीम इंडिया 8 ओवरों के बाद 1 विकेट गंवाकर 36 रन बना चुकी है.
श्रीलंका की टीम ने 5 ओवर खत्म होने के बाद सिर्फ 19 रन देकर 1 विकेट अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया को मैच में बेहद धीमी शुरुआत मिली है. मंधाना सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गई.
भारतीय टीम को चौथे ही ओवर में बड़ा झटका लगा है. टीम की सुपरस्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सिर्फ 8 रन बनाकर उदेशिका प्रबोधनी का शिकार बनी है. भारत ने 4 ओवर में 18 रन बनाकर 1 विकेट गंवाया है.
भारतीय टीम ने पहले 2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 4 रन बना लिए हैं. प्रतिका रावल का खाता खुल गया है. वहीं स्मृति मंधाना 6 गेंद खेलने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल सकी हैं.
ओपनिंग मैच में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम की पारी शुरू हो गई है. जहां पर उनके लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल सलामी बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है. श्रीलंका के लिए अचिनी कुलसुरिया पहला ओवर डाल रही हैं.
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीमें की भिड़ने को तैयार हैं. इस मैच से भारतीय टीम का टूर्नामेंट में सफर शुरू हो रहा है.
यहां पर पढ़ें पूरी खबर:सोनी लिव को अब भूल जाइए! ऐसे फ्री में उठा पाएंगे IND-W vs SL-W मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा
चमारी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा.
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी.
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के ओपनिंग मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत आज भारत और श्रीलंका के मैच से होने वाली है. टीम इंडिया पर सभी की नजर है और वो पहले ही मैच द्वारा आत्मविश्वास हासिल करने की कोशिश करेंगे. इस मैच की पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित प्लेइंग 11 पर सभी की नजर होगी. बता दें कि ये मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आएगा.
यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs SL: जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, World Cup के ओपनिंग मैच में संभावित प्लेइंग 11, मौसम-पिच रिपोर्ट भी आई सामने










