IND W vs SL W: तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला गया. जहां पर चमारी अटापट्टू ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जिसका फायदा उठाकर टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 221 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 191 रन ही बना सकी और मुकाबला 30 रनों से हार गई. टीम इंडिया को लगातार चौथे मुकाबले में जीत मिली.
भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया तहलका
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शानदार शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 46 गेंदों में 171.74 की स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा. वहीं सुपरस्टार स्मृति मंधाना ने भी 48 गेंदों में 80 रन बनाए हैं. जिसमें मंधाना ने 11 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं. अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेली. जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल है. जिसके कारण ही भारत ने 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 221 रन बनाए हैं. श्रीलंका के लिए मालशा शेहानी ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की और 1 विकेट अपने नाम किया.
A top effort from Sri Lanka as they post their highest score in the format, but that total was too mighty in the end. India make it 4-0 with one to go!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 28, 2025
https://t.co/DloSI3km0J | #INDvSL pic.twitter.com/NOS0nXNPFv
ये भी पढ़ें:IND W vs SL W: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुई मैच से बाहर
टीम इंडिया को मिली लगातार चौथी जीत
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अटापट्टू ने 37 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. वहीं हसिनी परेरा ने भी 20 गेंदों में 33 रन बनाए. दोनों सलामी बल्लेबाजों के बाद कोई भी आक्रामक अंदाज में बड़ी पारी नहीं खेल सका. इमेशा दुलानी ने खराब बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में सिर्फ 29 रन ही बनाए. जिसके कारण ही श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट 191 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए अरुंधती रेड्डी और वैष्णवी शर्मा 2-2 विकेट अपने नाम किए. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने लगातार चौथा मुकाबला अपने नाम किया. वनडे वर्ल्ड कप 2025 के बाद अब टी20 में भारतीय महिला खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की टीम ने 4 धुरंधरों को किया बाहर, टी20 वर्ल्ड कप से पहले किए चौंकाने वाले फैसले










