---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND W vs SA W: भारतीय महिला टीम को मिल रहा ऑस्ट्रेलिया से सपोर्ट, सूर्या की सेना इस अंदाज में बढ़ा रही है हौसला 

IND W vs SA W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल खेल रही है. वहीं भारतीय पुरुष टीम ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी20आई मुकाबला खेला है. ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में ही हराकर टीम इंडिया अब महिला टीम को होबार्ट से सपोर्ट कर रही है.

Author Written By: Aditya Updated: Nov 2, 2025 19:53
IND W vs SA W World Cup Final
IND W vs SA W World Cup Final

IND W vs SA W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी नवी मुंबई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. जहां पर टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से भी सपोर्ट मिल रहा है. ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में ही हराने के बाद सूर्यकुमार यादव की सेना खास अंदाज में हरमनप्रीत कौर की टीम को सपोर्ट कर रही है. 

टीम इंडिया होबार्ट से कर रही है सपोर्ट 

भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में तीसरा टी20 मैच खेलने उतरी. जहां पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवरों में 186 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने 19वें ओवर में ही 5 विकेट से इस मुकाबले में जीत लिया. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव की सेना ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. मैच खत्म होने के बाद भी टीम इंडिया अपनी ड्रेसिग रूम में ही समय बिताते हुए नजर आई. 

---विज्ञापन---

आज के दिन नवी मुंबई में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले को सूर्यकुमार यादव की सेना होबार्ट में बैठकर देख रही है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, जसप्रीत बुमराह और रिंकू सिंह सपोर्ट स्टाफ के साथ मैच का आनंद उठाते हुए नजर आए. भारतीय पुरुष टीम ने इससे पहले महिला टीम को फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं भी दी थी.  

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: होबार्ट में जो कोई नहीं कर सका वो टीम इंडिया ने कर दिखाया, तीसरे टी-20 को जीतकर रच डाला इतिहास

बड़े स्कोर की ओर बढ़ी भारतीय महिला टीम 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 41 ओवरों के बाद 4 विकेट गंवाकर 236 रन बनाए हैं. मैदान पर इस समय दीप्ति शर्मा 39 रन तो वहीं अमनजोत कौर 6 रन बनाकर खेल रही हैं. मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया को इस मुकाबले में 310+ का स्कोर खड़ा करना होगा. इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में दिग्गज रोहित शर्मा खुद पहुंचे हैं. हिटमैन की पत्नी के साथ स्टेडियम से तस्वीर वायरल हो रही है. 

ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: कमबैक हो तो शेफाली वर्मा जैसा, वापसी के बाद फाइनल में बल्ले से लूटी महफिल

First published on: Nov 02, 2025 07:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.