---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND W vs AUS W: ‘भगवान ने मुझे यहां भेजा है…..’ सेमीफाइनल से पहले शेफाली वर्मा ने दिया बड़ा बयान 

IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को उस समय बड़ा झटका लगा, जब आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल से पहले प्रतिका रावल इंजरी के कारण बाहर हो गई. उनकी जगह अब शेफाली वर्मा को टीम में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के साथ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज शेफाली ने खुलकर बड़ा बयान दिया है. 

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Oct 30, 2025 08:35
Shafali Verma
Shafali Verma

IND W vs AUS W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को उस समय बड़ा झटका लगा, जब मैच विनर प्रतिका रावल इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई. उनकी जगह टीम में अब शेफाली वर्मा को मौका मिला. सीधे सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने के लिए तैयार शेफाली वर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुझे भगवान ने भेजा है.  

सेमीफाइनल के लिए तैयार है शेफाली वर्मा 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रिप्लेसमेंट के तौर पर आई शेफाली वर्मा ने खुलकर बात की है. शेफाली वर्मा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘अगर भगवान ने मुझे यहाँ भेजा है, तो मैं सर्वश्रेष्ठ इरादे से अपना बेस्ट करने की कोशिश करूंगी, और टीम की जरूरतों के हिसाब से प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगी. वही करूंगी जो मैं सबसे अच्छा कर सकती हूँ, और इसे सिंपल रखूँगी. मैं खुद को ‘शांत रहो’ और ‘खुद पर विश्वास रखो’ जैसी छोटी-छोटी बातें कहती रहूंगी. उम्मीद है कि ये बातें मददगार होंगी और मैं अभ्यास में अच्छा कर रही हूँ, तो उम्मीद है कि मेरे लिए चीजें बेहतर होंगी.’ 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: World Cup 2025: इंग्लैंड को रौंदकर साउथ अफ्रीका की फाइनल में एंट्री, 125 रनों से चारों खाने चित हुई इंग्लिश टीम

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा नहीं है शेफाली का रिकॉर्ड 

युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा हाल के समय में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया ए की ओर से खेलते हुए सिर्फ 49 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए भी कमाल का प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेफाली वर्मा का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे मैचों में शेफाली ने 19.80 की औसत से 99 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 68.27 का ही रहा है. ऐसे में आज के मुकाबले में उन्हें इस रिकॉर्ड को बेहतर करना होगा.

ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, बिना खेले ही हो सकती है बाहर? जानें क्या है वजह

First published on: Oct 30, 2025 08:19 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.