IND vs WI: दिल्ली टेस्ट मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज को भी 2-0 से जीत लिया है. इसी के साथ भारतीय टीम ने लगभग 1 साल के बाद टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लिया है. शानदार सीरीज जीत के बाद भी भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को ही सुना दिया. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के सिलेक्शन के बाद ही मीडिया और फैंस हर्षित राणा की जगह को लेकर बड़ा सवाल उठा रहे हैं.
गौतम गंभीर को क्यों आया गुस्सा?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो टी20 और वनडे दोनों ही टीम में 23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका मिला. जिसको लेकर गौतम गंभीर और राणा दोनों पर बड़े सवाल खड़े हो रहे थे. जिसको लेकर हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़कते हुए कहा, ‘यह थोड़ा शर्मनाक है कि आप एक 23 साल के लड़के को निशाना बना रहे हैं. हर्षित के पिता पूर्व मुख्य चयनकर्ता नहीं हैं. किसी एक खिलाड़ी को निशाना बनाना उचित नहीं है. हर्षित को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना बिल्कुल सही नहीं है और सोचिए उनकी मानसिकता कैसी होगी. किसी का भी बच्चा क्रिकेट खेलेगा और यह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है. भारतीय क्रिकेट का अच्छा प्रदर्शन सुनिश्चित करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. अपना यूट्यूब चैनल चलाने के लिए कुछ भी मत कहिए.’
GAUTAM GAMBHIR ON HARSHIT RANA & TROLLING ON HIM:
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 14, 2025
– It’s a little shameful that you are targeting a 23 year old. Harshit’s father is not an ex chairman. It is not fair that you target an individual. Social media trolling of Harshit is just not right and imagine the mindset.… pic.twitter.com/6j2x8992Oy
हर्षित राणा को लगातार मिल रहा है मौका
23 साल की उम्र में हर्षित राणा तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के नियमित हिस्सा बन गए हैं. भारत के लिए राणा तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में 2 मैच तो वहीं वनडे में 5 मैच हर्षित खेल चुके हैं. टी20 फॉर्मेट में भी राणा 3 मुकाबले खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वो वनडे और टी20 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. राणा ने हालांकि अभी तक खुद को साबित नहीं किया है. टी20 और वनडे में मौका मिलने पर वो महंगे साबित हुए हैं. जिसके कारण ही राणा फिलहाल सवाल के घेरे में हैं. यहां तक की रविचंद्रन अश्विन और के श्रीकांत जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी हर्षित राणा पर सवाल खड़े किए थे.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होगी भिड़ंत, क्या आज भी छिड़ेगा ‘No Handshake’ विवाद?










