IND vs WI: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले वेस्टइंडीज टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है. शमर जोसेफ के बाद अब मैच विनर तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ भी इंजरी के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. वेस्टइंडीज के चयनकर्ताओं ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है.
वेस्टइंडीज टीम को लगा एक और झटका
टेस्ट क्रिकेट में अल्जारी जोसेफ ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 124 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल में भारतीय सरजमीं पर खेलने का अनुभव जोसेफ के पास था. ऐसे में वो अपनी रफ्तार से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते थे. ऐसे में उनका बाहर होना टीम इंडिया के लिए एक राहत भरी खबर है. वहीं वेस्टइंडीज की गेंदबाजी और भी ज्यादा कमजोर नजर आने लगी है. अल्जारी जोसेफ को लोअर बैक की इंजरी हुई है. जिसके कारण ही वो इस सीरीज से बाहर हो गए. लोअर बैक में कुछ दिनों से अल्जारी को परेशानी हो रही थी. जिसका जब स्कैन हुआ तो पता चला की पीठ में लगी पुरानी चोट अब फिर से उबर आई है. जिसके कारण ही वो कुछ दिन मैदान से दूर रहेंगे.
Squad Update 🚨
— Windies Cricket (@windiescricket) September 29, 2025
Alzarri Joseph has been ruled out of the upcoming test series against India due to a lower back injury.
After complaints of discomfort, scans revealed a degeneration of the previously resolved lower back injury. pic.twitter.com/k4DfzLb0e7
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान की हार से आगबबूला हुए शोएब अख्तर, हेड कोच को बताया ‘बददिमाग’, कप्तान पर भी बरसे
इस युवा खिलाड़ी को बैकअप कवर के रूप में मिला मौका
अल्जारी जोसेफ की जगह अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने युवा जेडियाह ब्लेड्स को टीम से जोड़ा है. जेडियाह ने वेस्टइंडीज के लिए टी20 और वनडे फॉर्मेट में खेला है, लेकिन उन्हें अभी तक टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. इस सीरीज में भी वो बैकअप कवर की तरह ही रहने वाले हैं. कोई और इंजरी होने की स्थिति में ही मुख्य टीम का हिस्सा बनेंगे. फिलहाल ब्लेड्स नेपाल के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. वेस्टइंडीज टीम की तेज गेंदबाजी में अब नए नाम ही नजर आ रही है. भारतीय परिस्थितियों में ये टीम के लिए बड़ा सेटबैक हो सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: पाक को 3-0 से रौंदने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया बड़ा खुलासा, बताया कैसे पलट दिया मैच?