IND vs SL, Preview: ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत आज से होने वाली है. इस बड़े टूर्नामेंट को भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से होस्ट किया जा रहा है. कुल 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं और आज वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला है. भारत और श्रीलंका की महिला टीमें आमने-सामने होंगी. इंडिया टूर्नामेंट जीतने की फेवरेट टीमों में से एक है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में जीत दर्ज करके आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी. दोनों टीमों की प्लेइंग 11, मौसम और पिच रिपोर्ट पर सभी की नजर होगी.
IND vs SL के बीच मैच कहां होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच 30 सितंबर 2025 (आज) को गुवाहाटी में मैच होने वाला है. दोनों ही टीमों के बीच ये मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम से लाइव आएगा. बता दें कि ये मैच दोपहर तीन बजे शुरू होगा. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और श्रीलंकाई कप्तान चामारी अथापथु टूर्नामेंट के पहले मैच में जीत के इरादे से उतरेंगी.
भारत vs श्रीलंका: कैसी होगी प्लेइंग 11?
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़ और रेणुका ठाकुर.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग: हासिनी परेरा, चामारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, देवमी विहंगा, पियमी वत्सला, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी और मल्की मदारा.
IND vs SL: पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
भारत और श्रीलंका के मैच में पिच का काफी अहम किरदार रहने वाला है. गुवाहाटी में ये मुकाबला होगा और इस पिच पर बल्लेबाजों को फायदा होता है. हमेशा से स्पिनर्स को ये पिच मदद नहीं करती आई है और भारत के गेंदबाजी अटैक में स्पिनर्स की संख्या ज्यादा है. तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ और रेणुका सिंह पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी. ये एक हाई स्कोरिंग मुकाबला साबित हो सकता है. बता दें कि मौसम एकदम साफ है और 30.7 डिग्री तापमान रहने वाला है.
IND W बनाम SL W मैच: कब, कहां और कैसे देखें?
भारत और श्रीलंका के बीच महिला विश्व कप 2025 का पहला मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव आएगा. फैंस इस बड़े मुकाबले का आनंद ऑनलाइन जियोहॉटस्टार पर ले सकते हैं. 3 बजे से मैच शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- ‘ट्रॉफी लेकर भाग गए वो’, फाइनल के बाद कप्तान सूर्या ने किया बड़ा खुलासा, मोहसिन नकवी पर लगाए आरोप