---विज्ञापन---

क्रिकेट

WTC Points Table: भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से होगा पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, हर मैच के नतीजे से बदलेगा समीकरण

IND vs SA Test Series WTC Points Table Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया इस समय तीसरे स्थान पर है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की 2 मैचों की टेस्ट सीरीज देखने को मिलेगी. इस श्रृंखला में भारत जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर आना चाहेगा. हर एक नतीजे से WTC का पॉइंट्स टेबल भी बदलेगा. आइए जानते हैं कि अंकतालिका में कितना बदलाव होगा.

Author By: News24 हिंदी Updated: Nov 11, 2025 15:58
IND vs SA Test Series WTC Points Table Scenario
भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज से बदलेगा पॉइंट्स टेबल

IND vs SA Test Series WTC Points Table Scenario: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर 2025 से होने वाली है. टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है और वो टॉप 2 में आने के इरादे से सीरीज में उतरने वाले हैं. घर पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड अफ्रीकी टीम के खिलाफ अच्छा रहा है. अब शुभमन गिल अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगे. दो मैचों की सीरीज में हर एक नतीजे से WTC पॉइंट्स टेबल बदलेगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मौजूदा पॉइंट्स टेबल

रैंक टीम मैच जीत हार ड्रॉ नो रिजल्ट अंक जीत प्रतिशत
1ऑस्ट्रेलिया3300036100.00
2श्रीलंका210101666.67
3भारत742105261.90
4पाकिस्तान211001250.00
5साउथ अफ्रीका211001250.00
6इंग्लैंड522102643.33
7बांग्लादेश20110416.67
8वेस्ट इंडीज5050000.00
न्यूजीलैंड

हर मैच के साथ बदलेगा WTC पॉइंट्स टेबल

अगर भारत 2-0 से जीता:

अगर सीरीज का 1-1 से अंत हुआ:

ये भी पढ़ें:- IPL इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड! रवींद्र जडेजा RR और संजू सैमसन बनेंगे CSK का हिस्सा? रिपोर्ट में खुलासा

---विज्ञापन---

अगर भारत ने एक मैच जीता और एक मैच ड्रॉ हो गया:

अगर सीरीज के दोनों मैच ड्रॉ हो गए:

अगर साउथ अफ्रीका 2-0 से सीरीज जीता:

साउथ अफ्रीका अगर 1 जीता और एक मैच ड्रॉ कराकर सीरीज अपने नाम करा गया:

WTC 2025-27 में टीम इंडिया के सभी मैचों के नतीजे

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की 2025-27 साइकिल में टीम इंडिया ने अब तक 7 मैचों में हिस्सा लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की सीरीज हुई थी और ये 2-2 से ड्रॉ हुई थी. इसके बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों में हिस्सा लिया और दोनों में उन्हें जीत मिली. अब टीम इंडिया की नजर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों मैच जीतकर WTC पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आने पर होगी.

ये भी पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह नहीं, इन दो भारतीय मैच विनर्स को पछाड़ा तो World Cup 2026 पक्का! आर अश्विन ने किया बड़ा दावा

---विज्ञापन---
First published on: Nov 09, 2025 04:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.