---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: शतकवीर ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया मैदान पर क्या हो रही थी बात 

IND vs SA: टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर इंजरी के कारण टीम से बाहर हो गए. उनकी जगह लेने के लिए ऋषभ पंत और तिलक वर्मा पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने सभी को चौंकाते हुए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को नंबर 4 पर मौका दिया. दूसरे वनडे मैच में शतक जड़कर गायकवाड़ ने बताया कि मैदान पर क्या बात हो रही थी. 

Author Written By: Aditya Updated: Dec 3, 2025 18:48
Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

IND vs SA: रांची वनडे मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ फेल हो गए थे. जिसकी भरपाई करते हुए गायकवाड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शतक ठोक दिया. इस तूफानी शतक के साथ ही उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान केएल राहुल के फैसले को भी सही साबित कर दिया. सेंचुरी पूरी करने के बाद गायकवाड़ ने विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया और बताया कि मैदान पर दोनों के बीच क्या बात हो रही थी. 

ऋतुराज गायकवाड़ ने किया बड़ा खुलासा 

रायपुर में शतक जड़ने के बाद मिड इनिंग शो के कारण ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी पारी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा, ‘पिछले मैच में मैं बड़ा स्कोर नहीं बना पाने से निराश था. विकेट वाकई बहुत अच्छा था और परिस्थितियां मेरे अनुकूल थीं, मैं आसानी से कुछ रन बना सकता था. इसलिए पिछले मैच में बहुत निराश था और शुक्र है कि आज का मैच वाकई अच्छा रहा. आज यह मेरे लिए ज्यादा अनुकूल था, मैं 11वें ओवर के आसपास बल्लेबाजी करने गया और मैंने खुद से कहा कि पावरप्ले के बाद मैं 25 या 30 गेंदें खेल चुका हूं, ऐसे ही बल्लेबाजी करूं और स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश करूं.’ 

---विज्ञापन---

विराट कोहली से बातचीत को लेकर गायकवाड़ ने कहा, ‘15-20 ओवर तक तो थोड़ी धीमी गति की बल्लेबाजी हुई, लेकिन उसके बाद स्थिति बेहतर हुई और हमने इस पर काम किया. (कोहली के साथ बल्लेबाजी के बारे में) उनके साथ बल्लेबाजी करना और एक शानदार साझेदारी करना निश्चित रूप से एक सपना था. उन्होंने मुझे पूरे मध्यक्रम में बहुत मदद की कि गैप कैसे बनाएँ, गेंदबाज किस लेंथ पर गेंदबाजी कर रहा है और कैसे आप अपनी तकनीक को अप्लाई कर सकते हैं और कम डॉट बॉल खेलकर कुछ रन बना सकते हैं. इसलिए यह निश्चित रूप से मेरे लिए बहुत मददगार और अच्छी सीख है.’ 

ये भी पढ़ें: IND vs SA: ‘सुपरमैन की क्या जरूरत…’ रायपुर में Virat Kohli का शतक देख फैन बन गए सुनील गावस्कर

गायकवाड़ ने बताया मैदान पर क्या हो रही थी बात 

विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई. उस दौरान दोनों के बीच क्या बात हो रही थी. उसको लेकर गायकवाड़ ने कहा, ‘हमने छोटे लक्ष्य रखे थे और हमने सोचा कि 5 ओवर में हमें इसे हासिल करना है. एक बार हमें लगा कि हम मैदान पर काफी सहज हैं और फिर एक ऐसा दौर आया जब गेंद ज्यादा कुछ नहीं कर रही थी और बल्ले पर काफी अच्छी तरह आ रही थी और मैंने बस यही कहा कि मैं अपने अंदाज पर भरोसा करूंगा, देखते हैं आगे क्या होता है. लेकिन एक दौर के बाद हम 350 के आसपास के स्कोर के बारे में सोच रहे थे, शुक्र है कि हम वो स्कोर बना पाए.’

ये भी पढ़ें: IND vs SA: Virat Kohli को मिला तूफानी बल्लेबाजी का इनाम, शुभमन गिल को हुआ नुकसान

First published on: Dec 03, 2025 06:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.