Dhruv Jurel to Play SA Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है और ऋषभ पंत की टीम में वापसी हो गई है. ऐसे में ध्रुव जुरेल की जगह को लेकर बड़े सवाल हैं. पिछली 8 पारियों में जुरेल ने 4 शतक लगाए हैं. जुरेल को बाहर करना बहुत ज्यादा मुश्किल है. साउथ अफ्रीकी टीम भी यही मानकर चल रही होगी कि पंत के आते ही इन फॉर्म जुरेल बाहर हो जाएंगे. हालांकि, गिल-गंभीर का मास्टरप्लान सामने आया है. BCCI के एक सोर्स ने बताया कि टेस्ट सीरीज में ध्रुव जुरेल खेलेंगे.
ध्रुव जुरेल का खेलना पक्का!
BCCI के एक सोर्स ने टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर पीटीआई से बात करते हुए कहा कि ध्रुव जुरेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘ध्रुव जुरेल संभावित तौर पर एक बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे. ऐसे दो स्लॉट हैं, जहां उन्हें फिट किया जा सकता है. एक जगह नंबर 3 है, जहां साई सुदर्शन हैं और उन्होंने आखिरी टेस्ट में अर्धशतक जड़ा था. टीम इंडिया एक सेटल नंबर 3 चाहती है. दूसरी जगह नीतीश रेड्डी की है. उन्हें ध्रुव जुरेल के पहले मौका नहीं दिया जा सकता है. उनकी गेंदबाजी की भारतीय कंडीशन में जरूरत नहीं होगी.’
DHRUV JUREL IN LAST 8 INNINGS IN FIRST CLASS CRICKET:
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 8, 2025
– 140(197) Vs AUS A.
– 1(3) & 56(66) Vs AUS A.
– 125(210) Vs WI.
– 44(79) & 6*(6) Vs WI.
– 132*(175) & 127*(170) Vs SA A.
He has scored 4 Hundreds & 1 fifty in last 8 innings – Incredible, Dhruv Jurel. 🙌 pic.twitter.com/4Ux3SmxyxY
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज जीत के 5 हीरो, जिनके दम पर टीम इंडिया ने जारी रखा अजेय रिकॉर्ड
ध्रुव जुरेल करेंगे टीम इंडिया का बेड़ा पार?
टीम इंडिया की कमजोरी पिछले कुछ समय में नंबर 6 रही है. नीतीश कुमार रेड्डी इस स्थान पर मुख्य रूप से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं और वो बल्ले से उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. दूसरी ओर जब ध्रुव को टीम इंडिया में जगह मिली, तो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में जोरदार शतक लगाया था. अब घरेलू सीजन में भी उन्होंने कमाल किया है और अभी वो सबसे अच्छी फॉर्म में हैं. ऐसे में वो जरूर टीम इंडिया का बेड़ा पार कर सकते हैं और मध्य क्रम में जबरदस्त बल्लेबाजी करके टीम इंडिया को जीत दिला सकते हैं.
DHRUV JUREL IN THIS MATCH Vs SOUTH AFRICA A:
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 8, 2025
– 132*(175) when India A 59/4.
– 127*(270) when India A 84/4.
– Hundred in both innings.
TAKE A BOW, DHRUV JUREL. 🫡🌟 pic.twitter.com/SuGpCPbNp1
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज होने वाली है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर को पहला मैच खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. बता दें कि दोनों देशों के बीच दो टेस्ट के अलावा तीन वनडे और पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय भी होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:- 6 मैच में चौथी बार 5 विकेट, 4 बल्लेबाज नहीं खोल सके खाता, रणजी ट्रॉफी में कहर बनकर टूटा ये गेंदबाज!










