Sanju Samson: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा. जहां पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन को चुना गया है. मध्यक्रम में खेल रहे सैमसन का प्रदर्शन टी20आई में थोड़ा नीचे आया था. अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में संजू ने केरल के लिए रनों की बारिश करके फॉर्म में वापसी कर ली है. टी20 सीरीज से ठीक पहले सैमसन के बल्ले से एक और शानदार पचासा देखने को मिला है.
लय में नजर आ रहे हैं संजू सैमसन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान संजू सैमसन को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया था. उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका मिला था. जितेश ने बल्ले के साथ निराश किया था. ऐसे में एक बार फिर से संजू को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. जिसके कारण ही सैमसन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में रनों की बारिश करके खुद को साबित कर रहे हैं. पिछली 6 पारियों में सैमसन ने 4 बेहतरीन पारियां खेली हैं. अब आंध्र प्रदेश के खिलाफ सैमसन ने 56 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली. जिसमें 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. सैमसन एक छोर संभाल कर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे.
CAPTAIN SANJU SAMSON SHOW IN SYED MUSHTAQ ALI 💛
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 6, 2025
– Samson smashed unbeaten 73*(56) with 8 fours & 3 sixes when no other batter scored more than 15 runs on a tough pitch. 🤯 pic.twitter.com/SNt18KAAD0
ये भी पढ़ें: जो कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया वो अभिषेक शर्मा ने कर दिखाया, टी-20 में रच डाला इतिहास
टीम को मिली शर्मनाक हार
कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के शानदार 73 रनों के बाद भी केरल क्रिकेट टीम 20 ओवरों में सिर्फ 119 रन ही बना सकी. इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने 28 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही उनकी टीम ने 12 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर ही 123 रन बनाकर मैच जीत लिया. संजू सैमसन का इस टूर्नामेंट में इस साल ये आखिरी मैच है. इसके बाद वो टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे. जहां पर भी वो इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: रोहित शर्मा ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, सचिन-कोहली की ‘विराट’ लिस्ट में जुड़ा नाम










