---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs SA: संजू सैमसन या शुभमन गिल कौन होगा अभिषेक शर्मा का जोड़ीदार? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया जवाब 

IND vs SA: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. जिसका पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले हुए प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग 11 को लेकर बड़े जवाब दिए हैं. जिससे साफ हो गया है कि संजू सैमसन और शुभमन गिल में से कौन अभिषेक शर्मा का सलामी जोड़ीदार होगा.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 8, 2025 19:27
suryakumar yadav press conference today
suryakumar yadav press conference today

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए हैं. संजू सैमसन और शुभमन गिल में से सलामी बल्लेबाज कौन पर बड़ी चर्चा चल रही है. जिस पर अब कप्तान सूर्या ने विराम लगा दिया है. इसके अलावा उन्होंने प्लेइंग 11 को लेकर भी बड़ा हिंट दे दिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी टी20 सीरीज के साथ टीम इंडिया ने अपने T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियां को भी तेज कर दिया है. 

सूर्यकुमार यादव ने सलामी बल्लेबाज को लेकर दिया जवाब 

टीम इंडिया ने अब तक बहुत ज्यादा बदलाव किया है. हालांकि इस सीरीज से वो बदलाव बंद हो सकता है. ऐसे ही सवाल का जवाब देते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम कॉम्बिनेशन के मामले में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते हैं. हमारा फोकस सिर्फ इस बात पर है कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं, इसके अलावा, ऐसा कुछ भी बड़ा बदलाव नहीं है जिसे हम करना चाहते हैं.’ 

---विज्ञापन---

शुभमन गिल और संजू सैमसन में कौन सलामी बल्लेबाजी करेगा. इसका जवाब भी सूर्यकुमार यादव ने दे दिया है. संजू सैमसन को लेकर बोलते हुए सूर्या ने कहा, ‘संजू एक ऐसा बैटर है जो ऊपर के ऑर्डर में खेल सकता है. उसने ओपनर के तौर पर अच्छा किया है. शुभमन संजू से पहले खेला क्योंकि वह उस जगह का हकदार था, लेकिन हमने फिर भी यह पक्का किया कि संजू को मौके मिलें.’  

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बुरी फंसी ICC, JioHotstar ने पीछे खींचे अपने हाथ

 बल्लेबाजी क्रम पर भी कप्तान ने दिया बड़ा बयान  

लगातार बैटिंग ऑर्डर में बदलाव को लेकर सवाल पूछे जाने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘ओपनर्स के अलावा, बाकी सभी को फ्लेक्सिबल होना होगा. उन्हें एडजस्ट करना होगा. वे दोनों (गिल और संजू) हमारे प्लान में हैं, दोनों कई रोल निभा सकते हैं. यह टीम के लिए एक एसेट है और एक अच्छा सिरदर्द भी है. वर्ल्ड कप से पहले हमें 2 अच्छी टीमों के खिलाफ 10 T20 मैच खेलने हैं, इसलिए अभी हमारा फोकस उन मैचों पर है. जैसे-जैसे हम टूर्नामेंट के करीब आएंगे, हम धीरे-धीरे अपना पूरा फोकस T20 वर्ल्ड कप पर लगा देंगे.’

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने एक बार फिर गेंद के साथ बरपाया कहर, बल्लेबाजों के उड़ा दिए होश

First published on: Dec 08, 2025 07:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.