Sai Sudharsan Dropped Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. साई सुदर्शन का वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए आखिरी टेस्ट मैच में प्रदर्शन धमाकेदार रहा और उन्होंने दो पारियों में कुल 126 रन बनाए थे. लग रहा था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका खेलना पक्का है लेकिन टीम इंडिया से उन्हें बाहर कर दिया गया. अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद सुदर्शन के साथ नाइंसाफी हुई है.
साई सुदर्शन का कटा प्लेइंग 11 से पत्ता
वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में टीम इंडिया का आखिरी टेस्ट मैच हुआ था. इस मुकाबले में साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहली पारी में 87 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उनके बल्ले से 39 रन की बढ़िया पारी आई थी. उन्होंने इस टेस्ट में कुल मिलाकर 126 रन बनाए थे. लग रहा था कि साई टीम इंडिया की टेस्ट टीम में नंबर 3 पर अपनी जगह पक्की कर रहे हैं. हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह ऑल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 3 पर जगह दे दी गई है.
🚨🚨 Scientist Sai Sudarshan got dropped from Indian Test XI. Washington Sundar is slotted to bat at no.3!!
— Rajiv (@Rajiv1841) November 14, 2025
I am watching cricket since 18 years & never seen a bowling all rounder batting at no.3 for test team. If you don't trust Sai then select Gaikwad!pic.twitter.com/LUN1kWNmCC
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: 4 स्पिनर, 6 गेंदबाज… टीम इंडिया की प्लेइंग 11 देख हर किसी का सिर चकराया!
कैसी है टीम इंडिया की प्लेइंग 11?
कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव किए हैं. टीम इंडिया इस मुकाबले में चार स्पिनर्स के साथ उतर रही है. कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिली है. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत के पास 2 तेज गेंदबाज हैं. ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी हो गई है. नीतीश कुमार रेड्डी को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है और अब उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल रहा है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
INDIA'S PLAYING XI:
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 14, 2025
– Jaiswal, KL Rahul, Sundar, Gill (C), Pant, Jadeja, Jurel, Axar, Kuldeep, Bumrah, Siraj. pic.twitter.com/vB8BR9dBtQ
ये भी पढ़ें:- साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच कुलदीप यादव छोड़ना चाहते हैं टीम इंडिया का साथ! BCCI से की खास रिक्वेस्ट










